Loading...

विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर उर्दू विभाग में ललित लेखन कार्यशाला का किया आयोजन


नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर उर्दू विभाग में 16 जनवरी मंगलवार सुबह 11:00 बजे सह- अभ्यासक्रम गतिविधियों के अंतर्गत ‘ललित लेखन’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का आरंभ विश्वविद्यालय गीत से किया गया। प्रस्तावित एवं स्वागत भाषण उर्दू विभाग प्रमुख एवं समन्वयक डॉ संतोष गिरहे ने दिया । उन्होंने सहअभ्यास का महत्त्व बताते हुए कहा कि विद्यार्थिओं में साहित्य लेखन की सुरुआत ऐसे ही छोटे-छोटे ललित लेखन से होती है, इस लिए विचारों को विकसित करने में ललित लेखन कार्यशाला का महत्त्व है। कार्यक्रम के अध्यक्षता कला संकाय के अधिष्ठाता डॉ शामराव कोरेटी ने की। उन्होंने अनेक लोक कथाओं, कहानियों और दृष्टांतों का हवाला देकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा ललित लेखन की वर्त्तमान समय में आवश्यकता पर बल देते हुए समाज को सशक्त बनाने में साहित्य की भूमिका को भी अभिव्यक्त किया। उद्घाटन सत्र का संचालन डॉ. समीर कबीर तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. तरन्नुम नियाज ने व्यक्त किया। 


दूसरे सत्र में प्रमुख वक्ता डॉ. असादुल्लाह (प्रसिद्ध साहित्यकार नागपुर) ने ललित लेखन पर अपने विचार व्यक्त किये इस में कल्पना, सरसता रोचकता, संक्षिप्तता आदि गुणों की ललित लेखन के संदर्भ में महता बताते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। अतिथि वक्ता डॉ. याहया जामील (प्राध्यापक एवं पर्शियन विभाग प्रमुख केसरबाई लाहोटी महाविद्यालय, अमरावती) ने ललित लेखन पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि ललित लेखन को भाव और विचार का सहज उद्रेक कहते हुए उसमें सौंदर्य, प्रवाहमयी भाषा में साहित्यकार जीवन के अनेक अनुभव प्रकट करता है, आगे चलकर ऐसे ही सृजनशील विचार उसे साहित्यकार बना देते है। उन्होंने ललित लेखन की विशेषताओं के साथ आज दौर में ललित लेखन की स्थिति पर प्रकाश डाला। डॉ. समीर कबीर ने कहा की ऐसी कार्यशालाओं करना बहुत जरूरी है ताकि विद्यार्थियों का मार्गदर्शन हो तथा उनको बहुत कुछ सीखने को मिल सके। दूसरे सत्र का आभार डॉ तरन्नुम नियाज ने व्यक्त किया। उर्दू विभाग के प्राध्यापक डॉ. अस्मत कौसर, डॉ शाइस्ता तास्सुम, डॉ. सबीहा खुर्शीद, डॉ. सुमैया अफशा, डॉ. तरन्नुम नियाज, गुलफेशॉ अंजुम, डॉ. मेहर यासमीन, सना बानो एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।
समाचार 7769749757650982296
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list