Loading...

नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती पर जनजागृति के लिए निकाली साइकिल रैली


नागपुर। देश गौरव नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती निमित्त ऑरेंज सिटी रायडर्स एसोसिएशन, सुयोग साइकिल स्टोअर, हर्क्युलस बीएसएफ, त्रिनिटी, स्नेल, विक्टर 91 मोंटेरो शाकिल के सौजन्य से समाज में जनजागृति के लिए साइकिल रैली निकाली गई। सुभाष पुतला सतरंजीपुरा में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया। 

रैली के मुख्य संयोजक राजाराम डोनारकर ने बताया कि रैली की शुरुआत साइकिल स्टोअर्स से हुई, रैली हरिहर मंदिर, आंबेडकर चौक सीए रोड, वैष्णव देवी चौक, केडीके कॉलेज चौक, हसनबाग चौक, गुरुदेव नगर चौक, जगनाडे चौक, राजेंद्र नगर चौक होते हुए सुयोग साइकिल स्टोअर्स पहुंची। प्रमुख अतिथि के रूप में संघ रवि भुसारी, यशवंत कुथे, प्रभाकर पिलारे, सरपंच मनीषा पाटील, अरविंद रितोडी, अमोल धारकर, दिनेश, सिने कलाकार आशुतोष देशमुख, नेताजी सुभाषचंद्र बोस की भूमिका में सर्जेराव गलपट, राजू देशमुख, सुरेश महाले, श्रीपतराव बुरड़े आदि उपस्थित थे। 

रैली के समापन पर ड्रॉ निकाली गया जिसमें 6 साइकिल का वितरण किया गया। रैली में शामिल लोगों को टी-शर्ट, अल्पाहार और प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम के आयोजन के लिए ऑरेंज सिटी रायगढ़ के पदाधिकारी प्रतीक घोडे, रंजना घोडे, मोहन जाधव, पिंटू गिरे, पूर्व नगरसेवक रूपेश मेश्राम, आम्रपाली मेश्राम, विजय तोंडरे, बाबाराव पेदोर, हरिओम राठोड, पल्लवी रेहपाले, अनुश्री काले, निकिता सहारे, श्रुतिका धंमदे, विजय सहारे, प्रीतम धमधे, राहुल लांजेवार, सचिन लांजेवार, राजू देशमुख, पुष्पा देवढगले, अरुण दोनारकर, प्रमोद खरकाटे, रामदास बोर्डे, दत्ताभाऊ परांजपे, संजय पुंड, सुश्री ठाकुर, शारदा भोयर, नागोराव भोयर, गणेश चरलेवार, मोरेश्वर दोनारकर, दत्तू डोनारकर, विनोद डोनारकर, सुनील मानापुरे आदि ने प्रयास किया।
समाचार 7162707604611868630
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list