महाराष्ट्र राष्ट्र भाषा सभा और वामा विमर्श मंच ने मनाया संक्रांति उत्सव
https://www.zeromilepress.com/2024/01/blog-post_34.html
नागपुर। महाराष्ट्र राष्ट्र भाषा सभा और वामा विमर्श मंच के तत्वावधान में नव वर्ष और मकर संक्रांति का उत्सव सफलतापूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि हिंदी की पूर्व प्रोफेसर एवं कवयित्री डॉ. मधुलता व्यास तथा कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ कवयित्री सुधा राठौर थीं। विदुषी स्व. प्रो. चित्रा अवस्थी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरांत कार्यक्रम आरम्भ किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार हेमलता मिश्र मानवी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। वामा अध्यक्ष रीमा दीवान चड्ढा ने कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना सचिव नीलम शुक्ला ने दी तथा आभार वामा कार्याध्यक्ष शगुफ़्ता यास्मीन काज़ी ने प्रकट किया।
सहसचिव रेशम मदान और निरंजना गांधी ने सखियों को हल्दी कुंकम लगाया। जिगिशा शाह और सरिता त्रिवेदी ने संस्था की तरफ से सबको वान वितरित किया। सखियों ने पूरे उत्साह से उखाणे प्रतियोगिता में भाग लिया। मंचासीन अतिथियों ने निर्णायक की भूमिका का भी निर्वहन किया। प्रथम रहीं उमा हरगण, किरण हटवार द्वितीय तथा रश्मि मिश्रा तृतीय रहीं। कविता शाह द्वारा रोचक अंतराक्षी प्रश्नोतरी स्पर्धा में संतोष बुद्धराजा प्रथम , स्वाति सुमेश पैंतिया द्वितीय और निर्मला पांडेय तृतीय रहीं। इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष के पुरस्कार से विभूषित वामा सखी सुषमा अग्रवाल का शाल श्रीफल से अभिनंदन किया गया।
हेमलता मिश्र मानवी ने दादरा, सुधा राठौर, डॉ. मधुलता व्यास, संतोष बुद्धराजा, कविता कौशिक, सुनीता रॉय, अमिता शाह, उमा हरगण, किरण हटवार ने गीत प्रस्तुत किये, सरिता त्रिवेदी और शीतल पोद्दार ने भजन सुनाया, रीमा चड्ढा और सुधा राठौर ने स्वलिखित माहिया की जुगलबंदी प्रस्तुत की। रश्मि मिश्रा ने कविता सुनायी। अनीता गायकवाड़ ने नृत्य प्रस्तुत किया तथा सुषमा अग्रवाल ने नृत्य अभिनय की एकल प्रस्तुति दी। नीलम शुक्ला, सुषमा भांगे, निर्मला पांडे, स्वाति जकाते, जिगिशा शाह, रेशम मदान और प्रतिभा भोले ने उखाणे बोले। रूबी दास, रिंकू घोष, चैताली मदान, कविता सिंग और निविशा की गरिमामय उपस्थिति रही।