जरूरतमंद ज्येष्ठ जनों की मदत करना हमारा सामाजिक दायित्व बनता है : डॉ. मिश्रा
https://www.zeromilepress.com/2024/01/blog-post_31.html
पूर्णब्रह्म अभियान अंतर्गत विविध सामुग्री का वितरण
नागपुर। जरूरतमंद ज्येष्ठ जनों की जरूरते पुरी करना, यह हमारा सामाजिक दायित्व बनता है,जो हर सक्षम व्यक्ती ने निभाना चाहिये, यह विचार ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के सचिव डॉ राजू मिश्रा ने व्यक्त किये है. डॉ. राजू मिश्रा खापरखेडा स्थीत संजीवन माला वृध्दाश्रम में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
केन्दीय मंत्री नितीन गडकरी तथा ज्येष्ठ नेता दत्ता मेघे के मार्गदर्शन में, ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान द्वारा चलाये जा रहे ‘पूर्णब्रह्म अभियान’ अंतर्गत आज संजीवन माला वृध्दाश्रम में अन्नधान्य, कंबल, तथा वैद्यकीय साहित्य का वितरण किया गया. ईस अवसर पर संजीवन माला आश्रम की मुख्य संचालक प्राजक्ता चक्रवर्ती तथा लक्ष्मीकांत बाबा प्रमुखता से उपस्थित थे.
आज वितरित सामुग्री में अनाज, कंबल, फोल्डींग व्हीलचेअर, फोल्डींग कमोड, वाकर, ट्राय पॉड तथा 5 हजार रुपये नगदी का समावेश था. ईसमे से ब्लॅकेटस श्री अपार्टमेंट निवासी निकीता मुंदडा के सौजन्य से प्रतिष्ठान को प्राप्त हुये थे.
कार्यक्रम की सफलता हेतू ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान समन्वय समिती सदस्य हेमंत अंबरकर, डॉ. मिलींद वाचनेकर, डॉ. राखी खेडिकर, माधुरी पाखमोडे तथा अविनाश झंझोटे ने परिश्रम लिये. अन्त में हेमंत अंबरकर ने सभी दान दाताओं के प्रती आभार व्यक्त किया.