रोटरी क्लब वेस्ट ने शांति विद्या भवन स्कूल के जरूरतमंद विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित कीं
https://www.zeromilepress.com/2023/12/blog-post_82.html
नागपुर/हिंगना। रोटरी क्लब वेस्ट (पश्चिम) ने शांति विद्या भवन स्कूल के जरूरतमंद विद्यार्थियों को 20 साइकिलें वितरित कीं. 30 नवंबर को कुसुमताई वानखेड़े ऑडिटोरियम, शंकर नगर में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था.