Loading...

पतंजलि राज्य कार्यालय का उद्घाटन


नागपुर। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति, किसान सेवा समिती, युवा भारत, सोशल मीडिया, महाराष्ट्र (पूर्व) के वर्धा रोड, नागपुर के नये राज्य कार्यालय का विधिवत उद्घाटन राज्य के मुख्य संरक्षक राव यशपाल आर्य द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर भारत स्वाभिमान/पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी दिनेश राठोड़, युवा राज्य प्रभारी शंकरराव नागापुरे, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के सहराज्यप्रभारी अनिल अमृतवार, महिला राज्य प्रभारी शोभा भागीया, राज्य समिति के सदस्य संजयजी चापले, सत्यनारायण, अनमदवार यज्ञव्यवस्था माधुरीताई ठाकरे, अंगद भारद्वाज, शारदा व-हाडे, लक्ष्मी गवळी की उपस्थिति रही. 

इस अवसर पर जिला महामंत्री दिपक जरगर इनकी उपस्थिति थी। महिला जिला प्रभारी - उर्मिला जुवारकर, रितु जरगर इनकी विशेष उपस्थिती थी। प्रान्त कोषाध्यक्ष प्रदीप काटेकर ने आभार प्रदर्शन तथा कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यालय प्रभारी अथर्व गान इन्होंने कार्यक्रम के व्यवस्था का बढ़िया नियोजन किया। शांति पाठ व भोजन प्रसाद के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।
समाचार 8639711601394508226
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list