Loading...

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हस्ते ‘नचिकेता अवार्ड' से डॉ. उन्नति दातार सम्मानित


नागपुर। इंटरनेशनल प्रिंसिपल्स एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस (आईपीईसी) - 2023 के द्वारा नागपुर में तीन दिवसीय सम्मेलन 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन मे पूरे भारत से प्रधानाचार्य और शिक्षकगण उपस्थित थे। आईपीईसी ने कक्षा-कक्ष में शैक्षिक इनपुट की गुणवत्ता में सुधार के लिए शिक्षकों द्वारा रचनात्मक और व्यावहारिक विचारों के लिए नचिकेता पुरस्कार की स्थापना की है। 


डॉ. उन्नति दातार प्रधानाचार्या श्रीनिवास पब्लिक स्कूल द्वारा 'स्थायी विकास में स्व-शिक्षा और शास्त्रीय सोच का समावेश' शीर्षक से एक अत्यंत प्रभावशाली पेपर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इंटरनेशनल प्रिंसिपल्स एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस में डॉ. उन्नति दातार को ‘नचिकेता अवार्ड' से सम्मानित किया गया।
समाचार 7517279506725249699
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list