डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण पर किया नमन
https://www.zeromilepress.com/2023/12/blog-post_75.html
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा महाविद्यालय के कॉलेज इंचार्ज वेद प्रकाश आर्य के मार्गदर्शन में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य और प्राध्यापिका ने तथा महाविद्यालय के सभी कर्मचारी और छात्राओं ने डॉ बाबासाहेब अंबेडकर को अभिवादन किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ .श्रद्धा अनिल कुमार इन्होंने इस अवसर पर छात्रों को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विभिन्न कार्य, और विचार पर प्रकाश डालकर उन्होंने कहा' कि इस अवसर पर हम सब ने संकल्प करना चाहिए कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों को अमल में लाने के लिए प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.बबीता थूल तथा आभार प्रदर्शन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुजाता साखरे इन्होंने किया महाविद्यालय के सभी प्राध्यापिकाये, कर्मचारी तथा छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भारी संख्या में सहभाग लेकर कार्यक्रम सफल बनाया।