Loading...

जेसीआई नागपुर मेट्रो का सदस्यता अभियान


नागपुर । जेसीआई नागपुर मेट्रो द्वारा नागपुर के युवाओं के लिए उनके नेतृत्व, कौशल्या विकास, व्यक्तित्व विकास, सामाजिक विकास साथ में उनके अंदर में रहने वाले व्यापार कौशल्यता को उत्तेजित करते हुए देश के नेतृत्व में उनका अपना योगदान एवं उनका स्थान दिखाने के लिए सदस्यता अभियान आरंभ किया है. जेसीआई नागपुर मेट्रो के संस्थापक अध्यक्ष जेसीआई सीनेटर आनंद शर्मा के द्वारा साल 2024 के लिए नागपुर मेट्रो के में युवाओं को मौका देने के लिए 18 से 40 वर्ष के युवाओं को 20 दिसंबर तक दर्ज कराने की अपील की हैं। 

सदस्यों को वर्ष भर विभिन्न तरीके के प्रशिक्षण कौशल्या विकास एवं व्यक्तित्व विकास सामाजिक आर्थिक भौतिक रूप से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रक्षिशण दिया जाएगा. साथ ही उन्हें विभिन्न सर्टिफिकेटस एवं विभिन्न पुरस्कारों से साल के अंत में नवाजा जाएगा. कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष के साथ संस्थापक सचिव उषा नांदेड़कर, पूर्व अध्यक्ष प्रीति प्रधान, लोकेश नांदेड़कर, विजय कुमार , पशु भास्कर, उपाध्यक्ष नीताली तगड़े, तेजस्विनी इंगोले, वैशाली वर्मा, उषा रानी शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अधिक जानकारी के लिए एवं नागपुर मेट्रो के सदस्यता अभियान में भाग लेने के लिए टोल फ्री 7020366301, 8530661466 पर संपर्क कर सकते हैं.
समाचार 5819317778419067606
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list