सिंधी समाज ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का सत्कार किया
https://www.zeromilepress.com/2023/12/blog-post_64.html
सिंधी समाज पुरषार्थी है : मोटवानी
नागपुर। पूरे विश्व के सिंधी समाज की एकमात्र रजिस्टर्ड संगठन इंटरनेशनल सिंधी समाज संघठन के फाउंडर इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया की नागपुर विधान सभा भवन में मुख्यमंत्री कार्यालय में विश्व के सिंधी समाज ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का शाल श्रीफल बुके देकर भव्य स्वागत किया, साथ में आई एस एस एम के अंतर्राष्ट्रीय फाउंडर चेयरमैन डॉ विंकी रुघवानी और आई एस एस एस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नानकराम नेभवानी भी शामिल थे।
डॉ विंकी रुघवानी ने थेलेसिमिया के बच्चों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आग्रह दिया। मोटवानी और नेभवानी ने महाराष्ट्र सिंधी साहित्य अकादमी का फंड 5 करोड़ बढ़ाने और नागपुर में 27 जनवरी 24 को अकादमी के कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया। मोटवानी ने मुख्यमंत्री शिंदे को कहा सिंधी समाज पुरुषार्थी है और पूरे महाराष्ट्र में सिंधी समाज का योगदान हर क्षेत्र में सर्वाधिक है, इसीलिए सिंधी समाज को भी राजनीति में विशेष स्थान मिलना चाहिए।