भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर को महापरिनिर्वाण पर किया अभिवादन
https://www.zeromilepress.com/2023/12/blog-post_43.html
नागपुर। संविधान चौक डॉ. सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता विभाग की ओर से प्रादेशिक उपायुक्त डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर. सिद्धार्थ गायकवाड एवं सहायक आयुक्त समाज कल्याण सुकेशिनी तेलगोटे ने आज महा परिनिर्वाणी का माला पहनाकर अभिनंदन किया। उसके बाद डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर सामाजिक न्याय भवन में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर समाज कल्याण आयुक्तालय के उपायुक्त (सहायक) डॉ. सुरेंद्र पवार. बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त (शिक्षा) इंडिया सेंटर, समाज कल्याण आयुक्तालय, अनुसंधान अधिकारी आशा कवाड़े मुख्य रूप से उपस्थित थे। सहायक निदेशक अतुल वासनिक, लेखा अधिकारी किरण चांदेकर, समाज कल्याण अधिकारी सुखदेव कौरती, भरत मेश्राम, मनोहर उचे, जयश्री धवराल और क्षेत्रीय उपायुक्त समाज कल्याण कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।