चंद्रशेखर पांखला श्री लालसोट ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष निर्वाचित
https://www.zeromilepress.com/2023/12/blog-post_18.html
सौहाद्रपूर्ण वातावरण में हुआ चुनाव
नागपुर। श्री लालसोट ब्राह्मण सभा, नागपुर के अध्यक्ष पद का चुनाव रविवार को परशुराम लॉन, कॉटन मार्केट में संपन्न हुआ. अध्यक्ष पद के लिए चंद्रशेखर पांखला एवं मुकेश शर्मा चुनाव मैदान में थे. रविवार को हुए मतदान में 181 समाज बंधुओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में हुए चुनाव के नतीजे शाम को निर्वाचन अधिकरी ने घोषित किए. इसमे चन्द्रशेखर पांखला बहुमत से विजयी हुए।
इस दौरान श्री लालसोट ब्राह्मण सभा, नागपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रशेखर पांखला ने समाज बंधुओं को धन्यवाद देते हुए अपने कार्यकाल में श्री लालसोट ब्राह्मण सभा, नागपुर और समस्त राजस्थानी ब्राह्मण समाज की उन्नति के लिए सभी के साथ मिलकर काम करने की कटिबद्धता दर्शायी. इस मौके पर परशुराम लॉन में भगवान परशुराम की आरती कर पांखला सहित समाज बंधुओं ने भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।