सुयोग नगर चौक पर शिवभोजन थाली का किशोर कन्हेरे ने किया उद्घाटन
https://www.zeromilepress.com/2023/12/blog-post_15.html
नागपुर। आज 14 दिसंबर को महाराष्ट्र शासन द्वारा और श्रीमती अल्का दिलीप कांबळे संचालित सुयोग नगर, धाडीवाल ले-आऊट, रिंग रोड स्थित शिवभोजन थाली का उदघाटन शिवसेना प्रवक्ता एवं नासुप्र के पूर्व विश्वस्त किशोर कन्हेरे के हस्ते रिबिन काट कर उदघाटन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व नगरसेविका सौ. विशाखाताई मोहड, म.फुले समता परिषद के श्याम चौधरी, कामगार सेना के राजेश रंगारी, प्रा. प्रविण कांबळे, डॅा. कल्यान साखरकर, प्रकाश कांबळे, मंगेश पाटील, सुहास लोहकरे प्रमुखता से ऊपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजन आयोजिका शिवभोजन संचालिका श्रीमती अल्काताई कांबळे ने किया। प्रमुख अथितियों ने उदघाटन के अवसर पर अभिनंदन किया। बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।