Loading...

ज्येष्ठ नागरिकों को जलद न्याय हेतू आयोग की स्थापना करें : डॉ. राजू मिश्रा


नागपुर। ज्येष्ठ नागरिकों को जलद गती से न्याय मिले ईसलिये सरकार ज्येष्ठ नागरिक आयोग  तुरंत स्थापित करें, ऐसी मांग ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के सचिव डॉ. राजू मिश्रा ने एक मांग पत्र द्वारा की हैं. 
मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजे ईस मांग पत्र में डॉ. राजू मिश्रा ने कहा है कि, जिस प्रकार महिलाओं की शिकायतों हेतू महिला आयोग हैं, ग्राहकों के लिये ग्राहक आयोग है उसी प्रकार वरिष्ठ जनों हेतू ज्येष्ठ नागरिक आयोग स्थापन करना जरूरी हैं. ज्येष्ठ नागरिकों को उनकी शिकायतों का समाधान तथा उनकी केसेस को न्याय, उनके जीवन काल में ही मिले ताकी उस न्याय के लाभ को ज्येष्ठ जन ले सके, यह भी डॉ. मिश्रा ने आगे कहा है. 

उसी प्रकार राज्य सरकारने ज्येष्ठ नागरिकों के हितार्थ जो निती निर्देश घोषित किये हैं उस जी. आर. में सरकार दुरूस्ती करें, उन निर्देशों का लाभ वरिष्ठों को सही मायने में मिले ईसलिये आर्थिक प्रावधान करें ऐसी मांग भी ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान की ओर से डॉ. राजू मिश्रा ने की है. ईस जी. आर. में केवल अखर्चिक निर्देश हेतू ऐसा उल्लेख किया गया है. जिससे कारण जी. आर. में घोषित प्रावधानों का लाभ ज्येष्ठ जनों को नहीं मिल पा रहा. अतः सरकार ईसे शीघ्र दुरूस्त करें ऐसी मांग भी डॉ. मिश्रा ने अपने मांग पत्र में की है. 
समाचार 8752715728960660351
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list