Loading...

रूबी दास की 700 दोहों की किताब ‘अरु सतसई’ का हुवा विमोचन


नागपुर। शहर की सुप्रसिद्ध कवयित्री और बांग्ला रंगमंच की नायिका रूबी दास ‘अरु’ के 700 दोहों की किताब ‘अरु सतसई’ का विमोचन देश सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार कवि गिरीश पंकज के हस्ते, सुप्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता तथा सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. सागर खादीवाला और स्क्वाडेन लीडर प्रोफेसर डॉ. सुबीर मुखर्जी की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ। एक बांग्ला भाषी का हिंदी के प्रति समर्पण भाव से करीब 100 विभिन्न विषयों पर 7 - 7 दोहे लेखन को गिरीश पंकज ने विशेष रूप से रेखांकित किया।
रूबी दास ने अपने मंतव्य में अविशा प्रकाशन और अविनाश बागड़े का विशेष धन्यवाद दिया। आभार अनिल मालोकर ने माना। इंदिरा किसलय और हेमलता मिश्रा ने अतिथियों का परिचय दिया। 

न्यूजीलैंड से रति चौबे और कैलिफोर्निया से सत्येन्द्रप्रसाद सिंग के संदेश प्रस्तुत किए गए। गायिका चंदना पॉल के मधुर भजन से शुरू हुए कार्यक्रम में ए के दास, पूनम हिंदुस्तानी, डॉ. आदिला खादीवाला, डॉ. विशाखा बागड़े, डॉ. श्रद्धा वाशिमकर, टीकाराम साहू, श्रीकृष्ण नागपाल, नीरज श्रीवास्तव, संतोष बादल, उमा सेन, लिली मुखर्जी, मंदिरा गांगुली, बिजिता बनर्जी, दुर्बा घोष, बिजन घोष, प्रदीप रॉय, शिप्रा रॉय, शोमेन चटर्जी, सुनीता चटर्जी, डॉ. एम के रॉय, अरुंधति रॉय, असीमा रायचौधरी, अमिता शाह, माधुरी राउलकर, संतोष बुद्धराजा, डॉ. कृष्णा श्रीवास्तव, शुभ्रा मुखर्जी, पूनम मिश्रा, माधुरी, मुन्ना, डॉ. कृष्ण कुमार द्विवेदी, आदेश जैन, पुष्पा पांडे, सुधा राठौर, प्रभा मेहता, देवयानी बनर्जी, श्री बनर्जी, डॉ. स्वर्णिमा सिन्हा, निर्मला पांडे, मीरा जोगलेकर, डॉ. आभा सिंह सहित शहर के गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।
समाचार 5220989274230696760
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list