श्री संत गुलाबराव महाराज के जीवन चरित्र महोत्सव निमित्त 3 दिसंबर से संगीतमय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2023/12/3.html
मंडप का भूमिपूजन संपन्न
नागपुर। प्रज्ञा चक्षु श्री संत गुलाबराव महाराज चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से श्री संत गुलाबराव महाराज के जीवन चरित्र महोत्सव निमित्त संगीतमय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 3 से 9 दिसंबर तक श्री राम नगर, उदय नगर चौक में किया गया है, जिसके मंडप का भूमि पूजन चिटनिस पूरा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मंत्र उपचार पंडित ताराचंद शर्मा, एडवोकेट रमेश कोठाले, नितिन चौधरी, डॉ. डी बी चौधरी, दिवाकर मोहोड, कामगार नेता सुदाम सिंगने, भाईजी कृष्णकान्त मोहोड आदि की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।
पंडित बालसुख रूपचंद्र कृष्ण शास्त्री वृंदावन वाले कथा का रसपान कराएंगे। प्रज्ञा चक्षु श्री संत गुलाबराव महाराज परिसर उदय नगर चौक आयोजित कथा का शुभारंभ 3 दिसंबर को शाम 4 बजे पालकी ग्राम दिल्ली और ग्रंथ पूजा समारोह से होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 3 से 6 बजे तक सुनाई जाएगी। 10 दिसंबर को गायत्री महायज्ञ, गोपालकाला, कीर्तन के बाद दहीहांडी होगी। शाम 5 बजे पुरस्कार वितरण और शाम 6 बजे महाप्रसाद का आयोजन किया गया है।