अखिल भारतीय स्तर पर 23 साहित्यकारों को पुरस्कार तथा सम्मान
https://www.zeromilepress.com/2023/12/23.html
नागपुर। विदर्भ हिन्दी साहित्य सममेलन के उत्कर्ष हॉल में 'शैलेश साहित्य कुंज' के तत्वाधान में द्वितीय वार्षिक आयेजन
में अखिल भारतीय स्तर पर 23 साहित्यकारों का रू. 1100/- पुरस्कार राशि के साथ प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह तथा शॉल के साथ सम्मान किया। जिसमें सर्वश्री सुन्दर लाल नामदेव - सतना, सुरेन्द्र वर्मा - छिंदवाड़ा, डॉ. आरती कुमारी-मुजफ्फरपुर (बिहार), सुधा दुबे - भोपाल, रामलाल कृष्णा कामत - हैदराबाद, डॉ. अर्चना पाठक - वर्धा, ओजेन्द्र तिवारी - दमोह, कुशलेन्द्र तिवारी - गाडरवाड़ा, डॉ. राकेश कुमार सिंह-आगरा, डॉ. उषा श्रीवास्तव-मुजफ्फरपुर (बिहार), रीमा दीवान चडडा - नागपुर, मधु राजेन्द्र सिंघी, चित्रा चिंचघरे - मुम्बई, डॉ. मोहन तिवारी आनन्द - भोपाल, लक्ष्मी नारायण चन्देला- छिंदवाड़ा, के अतिरिक्त नागपुर के अनन्य समाजसेवी सर्वश्री नीरज श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, प्रभा ललित सिंह, डॉ आदिला खादीवाला ‘सोज', रूबी दास, राजेश माहुरकर, मीरा रायकवार, अनिल मालोकर को भी इनके समाज सेवा तथा समग्र साहित्य लेखन के लिये पुरस्कृत तथा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में 'शैलेश साहित्य कुंज' के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. शशि वर्धन शर्मा 'शैलेश' ने संस्था का परिचय देते हुए संस्था के निर्माण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। पश्चात प्रमुख अतिथि नगापुर वि विद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज पाण्डेय ने सम्मानित साहित्कारों को उनके उत्कृष्ट लेखन के लिये बधाई दी और आशा की कि भविष्य में वे ऐसा ही सारगर्भित साहित्य की लेखन करते रहेंगे । तत्पश्चात एचसीजी कैंसर अस्पताल के अंकोलॉजी विभाग में कार्यरत डॉ. शंतनु पेंडसे ने कैंसर के उपचार से सम्बन्धित अपने अनुभव दोहराये तथा सभी को कैंसर जैसी बीमारी से नहीं डरने का अनुरोध किया। उन्होंने डॉ. शशि वर्धन शर्मा ‘शैलेश' का उदाहरण देते हुए कहा, "किसी भ्च्च प्राथमिक उपचार है। अन्य उपचार इसके पश्चात अन्त में अध्यक्ष डॉ. गोविन्द प्रसाद उपाध्याय ने भी अपने संस्मरणों के साथ साथ पुरस्कृत साहित्यकारों तथा श्रोताओं का अपनी ओर से अभिनन्दन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. शशि कान्त शर्मा ने किया तथा संस्था के सह संचालक नरेन्द्र परिहार 'एकान्त' ने सभी को धन्यवाद देते हुए अगले वर्ष फिर इसी प्रकार मिलने की कामना की ।