थैलेसीमिया सिकलसेल मरीजों के 181 ने किया रक्तदान
https://www.zeromilepress.com/2023/12/181.html
भलाई केंद्र का आयोजन
नागपुर। शहर में खून की बढ़ती मांग को देखते हुए शहर की सामाजिक संस्था भलाई केंद्र द्वारा जरीपटका में रविवार को रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन डॉक्टर हेडगेवार ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया. जिसमे स्वयं आकर कुल 181 नागरिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान करके मानवता की सेवा में सहयोग दिया। भलाई केंद्र के सेवादार मोहन दादलानी ने बताया कि संस्था द्वारा यह नौवीं बार सफल आयोजन किया गया। जिसमें थेलेसिमिया व सिकलसेल रोगियों को प्राथमिकता देकर केमी टेस्टेड रक्त मुफ्त मुहैया कराया जाता है। शिविर की विशेषता यह रही कि सभी वर्गों के लोगो ने बढ़ चढ़कर शिविर में रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया।
कार्यक्रम में कलगीधर सत्संग मंडल के डॉ गुरमुख ममतानी, पूरन ममतानी, नाग विदर्भ सेन्ट्रल सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश जग्यासी, नेत्रदान प्रेरक नरेश लालवानी व अन्य सामाजिक लोगो ने सदिक्षा भेंट देकर संस्था की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। शिविर को सफल बनाने के लिए संस्था के दीपक वंजानी, मुकेश नानवानी, नीरज पोपटानी, जय बालचंदानी, आकाश झुरानी, घनश्याम लालवानी, हितेश चंदवानी, मनीष आहूजा, श्याम कृपलानी, मुकेश आडवानी, अनिल लालवानी, कमलेश पंजवानी, संतोष धनराजानी, रोहित खुशालानी , प्रिया ठाकुर, गुलशन दात्रे, जीतू बेलानी, पुरषोतम ममतानी, अंकित दादलानी ने प्रयास किया।