Loading...

11 दिसंबर को हजरत बाबा सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की छब्बीसवीं शरीफ


नागपुर। हजरत बाबा सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की छब्बीसवीं शरीफ सोमवार 11 दिसंबर को ताजाबाद में उत्साह के साथ मनाई जाएगी. बाबा की छब्बीसवीं के अवसर पर हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. छब्बीसवीं शरीफ पर सुबह 9 बजे ट्रस्ट ऑफिस से परचम उठाया जाएगा और फिर दरगाह परिसर में परंपरागत परचम कुशाई की रस्म अदा होगी. इसके बाद दरगाह परिसर में चादर और फूल पेश की जाएगी और सलातो सलाम पढा जाएगा. अमन व शांति के लिए दुआ मांगी जाएगी.

छब्बीसवीं पर विशेष रूप से दिनभर लंगरखाने में लंगर वितरण का कार्यक्रम चलेगा. रात 9 बजे दरगाह परिसर में मिलाद शरीफ का आयोजन भी किया गया है. इसके बाद स्थानीय कव्व्वालों द्वारा बाबा ताजुद्दीन व अन्य सूफी संतो की शान में सूफियाना कलाम पेश किए जाएंगे. हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे जिया खान, सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र जिचकार, ट्रस्टी हाजी इमरान ताजी, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया, बुर्जिन रांडेलिया, हाजी फारुखभाई बावला, मुस्तफा टोपीवाला ने सभी श्रद्धालुओं से छब्बीसवीं के परचम में शामिल होने का आह्वान किया है.
समाचार 2719922379378285739
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list