डिजिटल उपकरणों की मदद से मानवीय जीवन सुगम : डॉ. श्वेता कापसे
https://www.zeromilepress.com/2023/11/blog-post_90.html
नागपुर/पुणे। डिजिटल उपकारों के कारण मनुष्य अपने सारे कार्य घर बैठे कर सकता है। अत: डिजिटल उपकरणों की मदद से मानवीय जीवन अत्यंत सुगम हो पाया है। इस आशय का प्रतिपादन डॉ. श्वेता कापसे, सहायक प्राध्यापक,श्री क्लॉथ मार्केट इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, इंदौर, मध्य प्रदेश ने किया। विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में शुक्रवार 27 अक्टूबर को आयोजित 'डिजिटल क्रांति का युवा वर्ग पर प्रभाव' विषय पर 177 वीं (3) राष्ट्रीय आभासी गोष्ठी में वह अतिथि वक्ता के रूप में अपना उद्बोधन दे रही थीं।
विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ.शहाबुद्दीन नियाज मुहम्मद शेख, पुणे, महाराष्ट्र ने गोष्ठी की अध्यक्षता की। डॉ.कापसे ने कहा कि बहुत सारी सरकारी योजनाएं हैं जिनके माध्यम से हमारे सारे कार्य संपन्न हो जाते हैं। बहुत सारे उपकरण हैं, जिनका लाभ लेकर हम अपने सारे कार्य घर बैठे कर सकते हैं। सीनियर सिटीजन के लिए भी अनेक योजनाएं चलाई जाती हैं। कोरोना काल में भी अपने डिजिटल माध्यम से अधिकांश कार्य घर बैठे ही संपन्न किए हैं।
विशिष्ट वक्ता डॉ. कीर्ति शर्मा, प्राध्यापक-हिंदी, सरोजिनी नायडू शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, भोपाल, मध्य प्रदेश ने अपनी अभिव्यक्ति में कहा कि प्रौद्योगिकी का विकास प्रगति की आधारशिला है। डिजिटलाईझेन ने हमारे चिंतन को विकसित किया है और इसके ही माध्यम से हम विश्व मंच से जुड़ पाए हैं। डिजिटल क्रांति के विभिन्न क्षेत्र जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य,शासकीय कार्य, कृषि इत्यादि में सकारात्मक परिणाम दिखाई दिए।
युवा वर्ग में डिजिटल क्रांति के सकारात्मक प्रयोगों में संपर्कों का विकास, व्यक्तित्व का विकास, अनुसंधान, अभिव्यक्ति के अवसर तथा रचनात्मकता को प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ है। परंतु वैश्वीकरण और उपभोक्ताओं के प्रभाव में आकर युवा वर्ग में असुरक्षा की भावना निर्माण हुई है। फिर भी डिजिटल मंच युवा वर्ग को लोकप्रियता, पहचान, पुरस्कार, सम्मान इत्यादि लाभ का सरल मार्ग दिखाते हैं। उनमें सोचने-समझने की प्रक्रिया शिथिल होने से वे अत्यधिक भावुक और आक्रमक हो रहे हैं। उनमें अवसाद और शोषण की समस्या बढ़ रही है।
अतिथि वक्ता डॉ. विश्वामित्र तिवारी, विभागाध्यक्ष- हिंदी श्री क्लॉथ मार्केट इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, इंदौर ने कहा कि डिजिटल क्रांति के दुष्प्रभाव से सभी शिकार हो रहे हैं। युवा वर्ग इसके दुष्प्रभाव के कारण समाज से कटता जा रहा है। वह अपना कोई भी कार्य मोबाइल या लैपटॉप के बिना नहीं कर सकता। ऐसे भी बहुत से वेबसाइट है,जो युवा वर्ग को उनके रास्ते से भटकाते हैं। अतः हमें डिजिटल उपकरणों का प्रयोग सोच-समझकर करना होगा। जिससे हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन अच्छी तरह कर सके।
विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के सचिव डॉ.गोकुलेश्वर कुमार द्विवेदी ने अपने प्रास्तविक भाषण में कहा कि डिजिटल क्रांति के युग में आज हमारा युवक अत्यधिक प्रभावित है। डिजिटल मीडिया वास्तव में युवा वर्ग की विचारधारा को संकीर्ण मानसिकता वाला बना देता है। अब यह सामने आने लगा है कि डिजिटल क्रांति के फायदे कम और नुकसान अधिक है।
विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. शहाबुद्दीन नियाज मुहम्मद शेख, पुणे, महाराष्ट्र ने अध्यक्षीय समापन में कहा कि डिजिटल मीडिया आज हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। डिजिटल मीडिया युवा वर्ग को अलग-थलग कर रहा है। वह पक्षपात पैदा करता है तथा कभी-कभी गलत सूचना भी देता है। कभी-कभी तो युवा वर्ग विभिन्न दलों में विभाजित हो जाता है। क्योंकि डिजिटल मीडिया का दुरुपयोग किसी को भी नहीं छोड़ता।
इसकी चपेट में युवा वर्गों की संख्या सर्वाधिक है। क्योंकि युवा वर्ग को वह भड़काने का काम भी करता है। 5 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों में मोबाईल की लत बढ़ रही है। इसके सिवा स्मार्टफोन, टैब, लैपटॉप आदि का प्रयोग धडले से हो रहा है। यह एक वैश्विक समस्या है। परिणामत: अनेक ऐसे युवा मानसिक रोगी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं, जो अत्यधिक तनाव ग्रस्त हैं। इस अवसर पर डॉ सुमन अग्रवाल, कार्यकारी सदस्य, मध्यप्रदेश इकाई, भोपाल ने भी अपने अमूल्य विचार व्यक्त किए।
गोष्ठी का शुभारंभ डॉ. कांचन शेन्दूरणीकर, सदस्य, मध्य प्रदेश इकाई की सरस्वती वंदना से हुआ। स्वागत भाषण गोष्ठी की संयोजक डॉ.वंदना अग्निहोत्री, प्रभारी, मध्य प्रदेश, इंदौर, मध्य प्रदेश ने किया। गोष्ठी का सफल व सुंदर संचालन डॉ.अर्चना चतुर्वेदी, सदस्य, मध्य प्रदेश इकाई, इंदौर ने किया तथा डॉ. वंदना चराटे, सदस्य, मध्य प्रदेश इकाई, इंदौर ने आभार ज्ञापन किया।