Loading...

आई एस एस एस टीम ने अनाथ बच्चों के साथ दीपावली मनाई


नागपुर। पूरे विश्व की एकमात्र सिंधी समाज का रजिस्टर्ड संगठन अंतराष्ट्रीय सिंधी समाज संगठन की महाराष्ट्र महिला टीम और समस्त नागपुर की टीमों ने आज जरीपटका स्थित पाठनकर चौक के पास अनाथ बच्चों के आश्रम में दीपावली मनाई, अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी और महासचिव सुनीता जेसवानी ने बताया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता आई एस एस एस के फाउंडर अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने की प्रमुख उपस्तिथि में आई एस एस एस नागपुर मेंस टीम के अध्यक्ष मनोहरलाल आहूजा और महासचिव लखमीचंद थावानी थे। महाराष्ट्र महिला टीम की बहिनों ने बच्चों को मिठाई फटाके बांटे, अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी ने बच्चों को दीपावली क्यों मनाई जाती है उसकी विस्तृत जानकारी दी जिससे बच्चे बेहद खुश हुए, प्रताप मोटवानी ने सभी को दीपावली की बधाई देते हुए महिला टीम द्वारा आयोजित इस सराहनीय प्रोगाम आयोजित करने की बधाई दी, और इस तरह सेवा कार्य जारी रखें और समाज हित के कार्य निरंतर करने के लिए कहा।

डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी,सुनीता जेसवानी ,रश्मि मोहनानी अनिता नागवानी, पूजा मोरयानी समर्थ, सपना बत्रा ,विनिता खत्री ,गीता चावला,हेमा खुबनानी  ने बच्चों को बिठा कर उन्हें भोजन खिलाया और केक कांट कर खिलाया  जिससे बच्चे खुशी से बेहद भावुक हो उठे, विमला रावलानी,रिया रामचंदानी,नीता छाबरिया,सरिता अमरनानी,पूनम काकवानी, रोहन छाबरिया, नमित रावलानी, हंसिका रावलानी,कंचन मुलतानी,अनिता राजपाल, हर्ष चेलानी ने सभी बच्चों को उपहार प्रदान किए, मनोहरलाल आहूजा और लखमीचंद थावानी  पूजा मोरयानी ने बच्चों को फटाखे बांटे, कार्यक्रम का संचालन डॉ भाग्य श्री खेमचंदानी और आभार सुनीता जेसवानी ने माना।
समाचार 6023992003538829921
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list