किशोर कन्हेरे के जन्मदिन के अवसर पर शिवसेना कार्यकर्ताओं एवं माथाडी संगठन द्वारा वृद्धाश्रम में फल वितरण एवं केक काटा
https://www.zeromilepress.com/2023/11/blog-post_77.html
नागपुर। मंगलवार 21 नवंबर की सुबह, शिवसेना प्रवक्ता और नागपुर सुधार प्रन्यास के पूर्व ट्रस्टी ओबीसी नेता किशोर कन्हेरे का जन्मदिन मदर टेरेसा वृद्धाश्रम, काटोल नाका चौक में बुजुर्गों को फल बांटकर और केक काटकर मनाया गया।
इस अवसर पर राजेश रंगारी जिला अध्यक्ष शिव सेना भारतीय मजदूर संघ, श्याम चौधरी, श्रीमती अर्चनाताई बडोले जिला संघ चालक, गजानन चकोले उपजिला प्रमुख, समीर मेश्राम जिला प्रमुख ग्रामीण, रमेश फुले, ऋषि करोंदे, ईश्वर बर्डे, गणेश मस्के, अंकित बघेल, अजय दलाल, सुनील खोतकर,