Loading...

टाइगर कैपिटल के चौराहों की सड़कों का शीघ्र हो विकास

सड़कों के जेब्रा क्रासिंग, द्विभाजक, सीमेंटीकरण कार्य भी तेजी से हो 

नागपुर। (आनन्दमनोहर जोशी)। संतरानगरी,  जीरोमाइल के नाम के साथ साथ टाइगर कैपिटल का खिताब भी नागपुर को मिल रहा है. नागपुर के पत्रकार क्लब , विज्ञान संस्थान, डागा हाउस, नागपुर विद्यापीठ, हिस्लॉप  महाविद्यालय, अग्निशामक विद्यापीठ, बालभारती संस्थान, महाराजबाग के पास टाइगर (चीता ) की निर्जीव प्रतिमाओं को चौराहे पर वनाच्छादित रूप में निर्माण करके रखा गया है. इस चौराहे से नागपुर के सिविल लाइन्स के अनेक महत्वपूर्ण स्थान जिसमें न्यायालय ,आकाशवाणी चौक, विधानभवन, जीपीओ, वसंतराव देशपांडे हॉल, विधायक निवास, दक्षिण मध्य सांस्कृतिक केन्द्र ,नागपुर महानगरपालिका, रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया जैसे स्थान को चौराहा जोड़ता है. इस चौराहे पर गत एक वर्ष से सीमेंट कार्य किया जा रहा है.यहाँ एक ही सड़क से वाहनों के आवागमन के दौरान दिक्कतें हो रही है.

सड़क पर गिट्टी,धूल जमा हो रही है.नागपुर की अनेक राजनीतिक दल के महत्वपूर्ण पदाधिकारी, नेता, विद्यार्थी, डॉक्टर, अभियंता, न्यायाधीश, अधिवक्ता शिक्षाविद यहाँ से आवागमन कर रहे है. ठीक इसी तरह की सड़क का निर्माण नागपुर के आकाशवाणी चौक,न्यायमंदिर के पास भी शुरू है.इन सडकों के कार्य में तेजी लाना अतिआवश्यक है.चौराहों पर नए ट्रैफिक बूथ के साथ कचरा  पेटियां भी लगना जरुरी है. 

परिसर में यातायात सिपाहियों की तैनाती भी जरुरी है. परिसर में निवास कर रहे नागरिकों को अत्यंत दिक्कतें आ रही है परिसवासियों का केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से निवेदन है कि दीपावली जैसे राष्ट्रीय त्यौहार के साथ आनेवाले सभी त्योहारों के दिनों में शहर के चौराहों,सड़कों, फुटपाथ के चल रहे काम अतिशीघ्र हो.
समाचार 5889322434993686108
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list