डॉ. मलिक मोहम्मद स्मृति नागरी सेवी सम्मान से डॉ. शहाबुद्दीन शेख सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2023/11/blog-post_74.html
नागपुर/त्रिवेंद्रम। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के परम अनुयायी आचार्य विनोबा भावे जी की सत्प्रेरणा से स्थापित नागरी लिपि परिषद, गांधी स्मारक निधि, राजघाट, नई दिल्ली के कार्याध्यक्ष प्राचार्य डॉ. शहाबुद्दीन नियाज मुहम्मद शेख, पुणे, महाराष्ट्र को भारतीय संविधान सम्मत नागरी लिपि के राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार व संवर्धन में सक्रिय तथा विशिष्ट योगदान के लिए डॉ. मलिक मोहम्मद स्मृति नागरी सेवी सम्मान से अलंकृत किया गया है। हाल ही में 17-18 नवंबर, 2023 को त्रिवेंद्रम - तिरुवनंतपुरम, केरल के केरल हिंदी प्रचार सभा के भवन में केरल पब्लिक एंटरप्राइजेस चयन बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य सचिव,केरल सरकार डॉ. वी. पी. जॉय, भारतीय प्रशासनिक सेवा; नागरी लिपि परिषद,नई दिल्ली के अध्यक्ष एवं पूर्व कुलपति डॉ. प्रेमचंद पातंजलि तथा डॉ. आरसू, पूर्व प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, हिंदी विभाग, कालिकत विश्वविद्यालय, कालिकत, केरल के करकमलों से डॉ. शहाबुद्दीन शेख को अंग वस्त्र, महावस्त्र, प्रतीक चिन्ह, सम्मान पत्र व सम्मानित राशि प्रदान करके उन्हें गौरवान्वित किया गया।
इस अवसर पर नागरी लिपि परिषद,नई दिल्ली के महामंत्री तथा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. हरिसिंह पाल; केरल विश्वविद्यालय की हिंदी विभाग की अध्यक्ष प्रो.डॉ. तंकमणि अम्मा एवं भारत सरकार के हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य वीरेंद्र कुमार यादव,पटना, बिहार की गरिमामयी उपस्थिति रही। ज्ञात हो कि पद्मश्री डॉ मालिक मोहम्मद, पूर्व समकुलपति एवं पूर्व प्रोफेसर व अध्यक्ष,हिंदी विभाग, कालिकत विश्वविद्यालय, केरल तथा पूर्व अध्यक्ष,वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार; लगभग 18 वर्ष तक नागरी लिपि परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं।
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले से सलंग्नित व पारनेर तहसील के पिंपलगांव तुर्क इस छोटे से ग्राम में 13 दिसंबर 1953 को जन्में डॉ. शहाबुद्दीन शेख 1982 से नागरी लिपि परिषद, नई दिल्ली के आजीवन सदस्य के रूप में निरंतर सक्रिय है। परिषद के अब तक संपन्न 46 वार्षिक सम्मेलनों में से लगभग 40 सम्मेलनों में वह सहभाग ले चुके हैं। वर्तमान में डॉ. शेख नागरी लिपि परिषद के सबसे पुराने कार्यकर्ता है। डॉ. शहाबुद्दीन शेख अपने जीवन के 40 वर्ष 6 महीने शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत रहे। 1978 से 2010 तक वह महाराष्ट्र के मुला एज्युकेशन सोसाइटी, सोनई से सलंग्नित नेवासा के श्री ज्ञानेश्वर महाविद्यालय में 30 वर्ष तथा 2 वर्ष तक सोनई महाविद्यालय में हिंदी प्राध्यापक के रूप में कार्यरत रहे। 2010 से 2018 तक औरंगाबाद-छत्रपति संभाजी नगर के लोक सेवा एज्युकेशन सोसाइटी के कला व विज्ञान महाविद्यालय में प्राचार्य के रूप में सेवारत रहे। डॉ. शेख संप्रति विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हैं।
डॉ शहाबुद्दीन शेख की इस महनीय उपलब्धि के लिए लोकसभा एज्युकेशन सोसाइटी, औरंगाबाद-छत्रपति संभाजी नगर के संस्थापक-अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक एम एम शेख साहब, मुला एज्युकेशन सोसाइटी, सोनई के संस्थापक-अध्यक्ष व पूर्व सांसद श्री यशवंराव गड़ाख पाटिल; सचिव प्राचार्य उत्तमराव लोंढे पाटिल; विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के सचिव डॉ. गोकुलेश्वर कुमार द्विवेदी; छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ मुक्ता कान्हा कौशिक, रायपुर; महाराष्ट्र प्रभारी डॉ. भरत त्र्यंबक शेणकर, राजूर; नागरी लिपि परिषद के छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. आशीष नायक, धमतरी; राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के अध्यक्ष श्री बृज किशोर शर्मा;महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी, हरेराम बाजपेई; डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा; प्रा. मधु भंभानी,नागपुर आदि महानुभावों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी।