Loading...

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट का मुद्दा सदन में उठाऊंगा : विधायक अभिजीत वंजारी




अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच का शिष्ठ मंडल वंजारी से मिला


नागपुर:- राजस्थान की तर्ज पर महाराष्ट्र में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा आगामी विधानसभा सत्र में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को सदन में रखने का पुख्ता आश्वासन विधायक एडवोकेट अभिजीत वंजारी ने अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच को दिया । हाल ही में अधिवक्ता मंच का शिष्ठ मंडल एडवोकेट छत्रपति शर्मा और विलास राऊत के नेतृत्व में वंजारी से मिला और उन्हें अधिवक्ताओं की सुरक्षा संबंधित ज्ञापन सोपा, विधायक वंजारी ने शिष्ट मंडल से कहा कि महाराष्ट्र में अधिवक्ता सुरक्षा कानून बहुत ही संवेदनशील विषय है और इस पर गंभीरता से चर्चा होनी चाहिए इसके लिए नेता विपक्ष विजय वडट्टीवार और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले से चर्चा कर दिसंबर माह में नागपुर में होने वाले शीत सत्र में इस मुद्दे पर सरकार से सदन में चर्चा करने का पूरा प्रयास किया जाएगा । सिस्ट मंडल में महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विलास राउत महिला प्रकोष्ठ नागपुर की जिला अध्यक्ष मृणाल ताई मोरे, स्मिता गजभिए, यूराघवी रामटेक, राज्य संरक्षक अधिवक्ता प्रदीप जायसवाल, मोरेश्वर उपासे, गुण रत्न रामटेके, नविन खरे, युवराज्ञी रामटेके, रमाकांत दुबे आदि का समावेश था ।
समाचार 5836929455650250529
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list