मोहब्बत भरी शाम.. ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
https://www.zeromilepress.com/2023/11/blog-post_7.html
नागपुर। आराध्या म्युझिकल ग्रूप द्वारा ‘मोहब्बत भरी शाम... कुमार सानू के नाम...’ इस संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन शनिवार, 4 नवम्बर को किया गया था. इसमें सुप्रसिद्ध गायक कुमार सानू के रोमँटिक व सदाबहार गीत गायक-गायिकाओं ने बहोत ही सुंदर प्रस्तुत किये जिससे उपस्थित श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये.
सीताबर्डी में स्थित विदर्भ हिंदी साहित्य संमेलन के मधुरम हॉल में शनिवारी शाम 5.30 बजे ये कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में समाजसेविका सौ. वृंदा ठाकरे, फ्लाईंग ऑफिसर संजयकुमार सिन्हा, पी.आर. ग्रूप के संचालक रवींद्रसिंह जनेवार इन मान्यवरों की प्रमुख उपस्थिती थी. कार्यक्रम की संकल्पना अर्चना धिरज शुक्ला की, तथा उत्कृष्ट निवेदन हरीश खेडकर इन्होने किया. कार्यक्रम में धिरज शुक्ला ने ‘कितना हसीन चेहरा’, ‘दिल मेरा चुराया क्यों’ ये गीतबहोत अच्छे प्रस्तुत किये.
एस.आर.जी. ने ‘तुम्हे अपना बनाने की कसम’, ‘अब तेरे बिन’, अमीत गोईकर ने ‘सोचेंगे तुम्हे प्यार करे के नही’ ये सदाबहार गीत प्रस्तुत किये. मदहोश दिल की धडकन, जिये तो जिये कैसे, मेरा दिल भी कितना पागल है, चेहरा क्या देखते हो, दिल जाने जिगर तुझपे, तेरे हम ऐ सनम,
मै दुनिया भुला दूंगा, हो जाता है कैसे प्यार, तुम मिले, तुम दिल की धडकन में, सांसो की जरूरत, तेरी चुनरिया, इस प्यार से मेरी तरफ ना देखो, जाती हुँ मै, धिरे धिरे प्यार को बढाना है, ये काली काली आंखो, नजर के सामने, दिल तेरा आशिक आदी गीतों की प्रस्तुती में स्वस्तिका ठाकूर, हर्षा चौधरी, वृंदा मॅडम इन गायिकांओं ने उत्तम सहयोग दिया.
इन सब गायक कलाकारों को मंगेश पटले, सुनील सर्जेकार, रितेश त्रिवेदी, क्रिष्णा जनवारे, क्रिष्णा गायकवाड, विरू व्यास आदी वाद्यवृंद कलाकारों ने अच्छा साथ निभाया. ध्वनी व्यवस्था सुरेश की थी. इस कार्यक्रम के लिए संदीप गुप्ता, संदीप कोहळे, सागर कपले, सोनू वर्मा, राजेश चव्हान, गौरव कन्स्ट्रक्शन, प्रतीक भायक इनका विशेष सहकार्य मिला.