Loading...

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को खेल मैदान की व्यवस्था करने दिया निवेदन

नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को न बी राउत, हाजी अबसार उद्दीन, मेलकॉम वि जॉन, मुकेश धमगाए, ऑल इंडिया तंजीम नागपुर जिला प्रेसिडेंट शेख मुख्तार एवं के पी फुटबॉल टीम ने मिलकर निवेदन देकर अनुरोध किया। निवेदन मे लिखा की युवाओं को शारीरिक और मानसिक विकास के लिए नियमित खेल की जरूरत है। 

नागपुर के मध्य में स्थित एकमात्र बच्चो  को खेलने के लिए के पी प्लेग्राउंड है, कई आसपास के लोग भी मॉर्निंग वॉक करते हैं। महाराष्ट्र शासन द्वारा कल्चरल एग्जिबिशन के लिए भी ग्राउंड उपलब्ध हो जाता है। एग्जिबिशन के बाद वे गड्ढे और कचरा छोड़कर चल देते हैं। 

आए दिन बच्चे फुटबॉल एवं क्रिकेट खेलते समय इन भारी भरकम गड्ढे और पत्थरों के कारण जख्मी हो रहे। मैदान खेलने लाईक नही है, अत: आपसे अनुरोध है कि संबंधित विभाग को लगभग 400 मीटर खेल मैदान की व्यवस्था करने का आदेश दें। हमारी और सब जनता की मांग है कि अभी कस्तूरचंद पार्क सुबह के समय ही खुला रहता है, इसे शाम को भी खुला रखा जाए।

मोहन नगर, सेंट जॉन्स स्कूल से पहले, क्षेत्र के खिलाड़ी एक निजी खेल के मैदान में खेलते थे, लेकिन यह निजी खेल का मैदान है इसलिए खेल का मैदान बच्चों और युवाओं के लिए उपलब्ध नहीं है क्योंकि इसका स्वामित्व खेल के मैदान से संबंधित व्यक्तियों के पास है। 

फिलहाल कस्तूरचंद पार्क का खेल मैदान खेलों के लिए उपयुक्त नहीं है क्योंकि वहां सीमेंट, पत्थर, ढोंडे आदि मैदान मे बिखरे पड़े है। मैदान में कही कही बड़े बड़े गड्ढे है, मैदान समतल नहीं है। सेंट जॉन स्कूल कोरोना में बंद कर दिया गया था जो आज तक नहीं खुला। आसपास के रहने वाले खिलाड़ी बच्चे, युवा ग्राउंड ना होने के कारण खेल से वंचित है, वे  मोबाइल गेम और तरह-तरह के साइट पर जाकर गलत गलत एक्टिविटी में इंवॉल्व हो रहे हैं। इस कारण भी हिंसात्मक प्रवत्ति का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। 
समाचार 1822590392696491907
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list