मधुमेह में के प्रति किया जाएगा जनजागरण
https://www.zeromilepress.com/2023/11/blog-post_54.html
नागपुर। दयानंद पार्क जरीपटका में पांच दिवसीय डायबिटीज निवारण योग शिविर आज शनिवार 4 नवंबर से योग संपदा के जरीपटका का योग वर्ग समूह की 25 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में डायबिटीज निवारण योग शिविर का आयोजन जन जागरण हेतु किया जा रहा है. सुबह 6:30 बजे से दयानंद पार्क में निशुल्क ब्लड शुगर टेस्ट सभी सामान्य जनों की जाएगी. उसके साथ ही 7: 30 बजे डॉक्टर सुनील गुप्ता मधुमेह विशेषज्ञ- विश्व विख्यात व्याख्यनकर्ता का डायबिटीज पर व्याख्यान होगा. जिसका सभी सामान्य जन लाभ उठा सकेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबूराव ढोर, अध्यक्ष योग संपदा करेंगे. प्रमुख अतिथि के रूप में डॉक्टर विंकी रुघवानी, अध्यक्ष थैलेसीमिया सोसाइटी ऑफ इंडिया तथा विशेष अतिथि गुड्डू केवलरामानी अध्यक्ष सिंधु युवा फोर्स, पी डी केवलरामानी अध्यक्ष चांदुराम साहब मुक्तिधाम ट्रस्ट, अर्जुन आहूजा, अध्यक्ष ज्येष्ठ मित्र मंडल, मोहन मंजानी, अध्यक्ष सिंधी सोशल फोरम, ललित अंबवानी समाज सेवक डेवलपमेंट ऑफिसर भारतीय जीवन बीमा निगम रहेंगे। संपदा के चंद्रकुमार टेकचंदानी ने बताया कि डायबिटीज बड़ा ही व्यथापूर्ण रोग पूरे देश में फैल रहा है व पूरे विश्व में हमारा देश डायबिटीज कैपिटल बन चुका है। ऐसी स्थिति से उबरने के लिए सामान्य जनों का ज्ञान डायबिटीज के ऊपर बढ़ाना समय की आवश्यकता है।
योग गुरु राजकुमार विधानी ने बताया कि दूसरे दिन रविवार 5 तारीख से बुधवार 8 तारीख तक सुबह 7:00 से 8:00 तक विशेष योगाभ्यास शिबिर डायबिटीज के विकारों को दूर करने के लिए चंद्र कुमार टेकचंदानी योग प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में कराया जाएगा, जिसमें सरल आसनों का अभ्यास कराया जाएगा जो सभी सामान्यजन बड़ी सरलता पूर्वक कर पाएंगे। योग गुरु राजीव ज्ञानचंदानी ने जन सामान्य से अपील की है कि भारी संख्या में आकर लाभ लेवें क्योंकि योग ही ऐसा सुरक्षित व पूर्णतया लाभदायक अभ्यास है जो डायबिटीज को नियंत्रित कर सकता है।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग डायबिटीज केयर एंड रिसर्च सेंटर ललित अंबानी और सुरेश जगवानी एंड कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफलतार्थ सर्वश्री चंद्रकुमार नरवडीया, राजेश खत्री, संजय ठठेरे, लखनऊ, आहूजा ताराचंद नंदवानी, चंद्रलाल लालवानी, हरीश किडवानी, अशोक गांधी, गोपाल केसवानी, रमेश कंधारी प्रयास कर रहे हैं.