Loading...

इटारसी पुलिया शुरू होने से जरीपटका का विकास होगा : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

नागपुर। रविवार को नागपुर के सिंधी समाज ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय जाकर भव्य स्वागत किया और आभार माना। 
दादा विजय कुमार केवलरमानी के मार्गदर्शन में आई एस एस एस के फाउंडर इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रताप मोटवानी सहित, आई एस एस एस के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष कैलाश केवलरमानी, सहित डॉ अभिमन्यु कुकरेजा, पंडित पांडे, सुरेश खिलवानी, नानक वासवानी, अनिल बटवानी, राजेश यादव, रवि लाडेंगे सहित आई एस एस एस नागपुर टीम के अध्यक्ष मनोहरलाल आहूजा, महासचिव लखमीचंद थावानी, युवा टीम अध्यक्ष हितेश थावानी, रमेश साधवानी सम्मिलित होकर गड़करीजी को 100 किलो का हार पहनाकर और मिठाई खिलाकर जरीपटका इटारसी पुलिया प्रारंभ करने के  लिए उनके सहयोग हेतु आभार माना। 

प्रताप मोटवानी ने गड़करीजी से आग्रह किया कि सिंधी समाज के भीष्मपितामह शिक्षा महर्षि दादा विजय कुमार केवलरमानी  को किसी राज्य का राज्यपाल बना कर सिंधी समाज को सम्मानित कर गौरवाविंत करे।
समाचार 1230706218940092258
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list