अंतरंग महिला चेतना मंच की परिचर्चा एवं स्नेह मिलन संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2023/11/blog-post_33.html
नागपुर। मोर हिंदी भवन में विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम अंतरंग महिला चेतना मंच के मासिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में दीवाली मिलन तथा इतने कमजोर क्यों हो रहे सात जन्मों के बंधन विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि जानी-मानी चित्रकार, मूर्तिकार, तैराक श्रीमती प्रभा भैया थी।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से हुई।कार्यक्रम का शानदार संचालन अंतरंग संयोजिका शगुफ्ता क़ाज़ी ने किया। मंच पर सप्तरंग संयोजिका स्वर्णिमा सिन्हा, सह - संयोजिका सुजाता दुबे तथा अंतरंग सह - संयोजिका रंजना श्रीवास्तव उपस्थित थीं।
परिचर्चा में रीमा दीवान चड्ढा, स्वाति सुमेश, रेणुका जोशी, चंद्रकला भरतीया, ज्योति राठी, सुषमा अग्रवाल, संतोष बुद्ध राजा, उमा हरगन ने विषय के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छवि चक्रवर्ती, लक्ष्मी वर्मा ने नृत्य प्रस्तुत किया।अमित शाह, ज्योति राठी, माया शर्मा आदि ने सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी। निखत खान, सुविधि जायसवाल, अर्चना चौरसिया, नंदा वजीर, रेखा अग्रवाल, स्नेहल पाटील आदि सखियां मुख्य रूप से उपस्थित थी आभार प्रदर्शन शगुफ्ता क़ाज़ी ने किया।