Loading...

पेंशनर्स समाधान डिजिटल विंडो तथा ई पीपीओ का सफल रहां उद्घाटन समारोह




नागपुर। राज्य सरकारी पेंशनर्स के पेंशन संबंधी समाधान तथा शीघ्र पेंशन प्रकरण का निपटान  कर उन्हे तुरंत ई पीपीओ प्राप्त हो सके इसलिए प्रधान महालेखाकार कार्यालय ले व ह-2 महाराष्ट्र नागपूर  ने डिजिटल विंडो पेंशनर समाधान हेतु तथा पेंशन प्राधिकार पत्र शीघ्र पेंशनर को प्राप्त हो सके इसलिए ई पीपीओ प्रणाली का नियोजन किया गया जिसका उद्घाटन समारोह 23 नवंबर 2023  को शानदार तरीके से कार्यालय के बहुउद्देशिय सभागृह में प्रधान महालेखाकार महोदया सुश्री जया भगत इनके कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।


इस अवसर पर लेखा व कोषागारे नागपूर की सहसंचालक श्रीमती ज्योती भोंडे वरिष्ठ उप महालेखाकार अक्षय खंडारे, उप महालेखाकार डॉ भूषण भीरुड, कल्याण अधिकारी कालटन पिन्हेरो प्रमुखता से उपस्थित थे|पेंशनर्स के समाधान तथा उसके निवारण हेतु डिजिटल विंडो तथा ई पीपीओ जारी करने हेतु कार्यालय के वरिष्ठ लेखा अधिकारी व्ही. नागराजन, सुगंधी अनंतनारायण, सहायक लेखा अधिकारी के. ए. शर्मा, आर. मणिकन्दन और आशीष चौरेसिया इन्होंने अथक परिश्रम किए। 
कार्यक्रम अंतर्गत ही कुछ सेवानिवृत्त पेंशनर्स को प्रधान महालेखाकार के करकमलों द्वारा ई पीपीओ की पीडीएफ फाईल प्रदान की गई तथा कुछ पेंशनर्स से डिजिटल विंडो के माध्यम से व्हिडिओ कॉल पर बात कर उनकी समस्या का निराकरण किया गया तथा इस अवसर पर चुनिंदा पेंशनर्स ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए उपरोक्त व्यवस्था तथा कार्यालय के डिजिटल माध्यम से शीघ्र कार्यप्रणाली की प्रशंसा की।

इस अवसर पर पेंशनर्स समाधान तथा ई पीपीओ की प्रतिकृती का केक प्रधान महालेखाकार महोदया के करकमलों द्वारा शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए श्रीमती मंजुश्री नायडू तथा अधिकारियों कर्मचारियों के साथ प्रशासन एव कल्याण अनुभाग का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ| कार्यक्रम का मंच संचालन मोहम्मद सलीम तथा आभार के. ए. शर्मा इन्होंने व्यक्त किया।
पेंशनर्स अपने समाधान हेतु ऑन लाईन फॉर्म या पीएजी टोल फ्री क्रमांक 18002337834 या इंटरकॉम फोन पर कॉल कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
समाचार 6666484481832193311
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list