प्रेस संपादक व पत्रकार सेवा संघ, महाराष्ट्र द्वारा महासचिव पद पर आनन्दमनोहर जोशी की नियुक्ति
https://www.zeromilepress.com/2023/11/blog-post_24.html
नागपुर। वरिष्ठ पत्रकार आनंदमनोहर बाबूलालजी जोशी की प्रेस संपादक व पत्रकार सेवा संघ, मुंबई,महाराष्ट्र की तरफ से महासचिव पद पर नियुक्ति की गई .उन्होंने अपनी नियुक्ति पर महाराष्ट्र के मुख्य संपादक डीटी अंबेगावे, हप्पेनिंग टुडे मीडिया के संपादक अमित वानखेड़े का आभार व्यक्त किया है.
उल्लेखनीय रहे कि आनन्दमनोहर जोशी गत 23 वर्ष से अधिक समय से विविध क्षेत्र में पत्रकारिता कर चुके है. उनके हजारों लेख और समाचार नागपुर शहर के चुनिंदा समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुके है विशेषकर नागपुर शहर के विकास के लिए उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
धार्मिक, सामाजिक,राजनितिक,व्यापार, इतिहास, विज्ञान,खोजी पत्रकारिता के लिए उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. आनन्दमनोहर जोशी ने अपनी स्नातक शिक्षा शहर के प्रख्यात हिस्लॉप महाविद्यालय से विज्ञान शाखा में की. इसके पश्चात नागपुर सिटी ब्रांच से विधि स्नातक की शिक्षा राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ से की.
बैचलर ऑफ जर्नलिज्म प्रमुख शिक्षा राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के नागपुर विद्यापीठ से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की. साथ ही उन्होंने तिलक पत्रकार भवन ट्रस्ट से डिप्लोमा, महाराष्ट्र राज्य कंप्यूटर सूचना प्रौद्योगिकी में सरकारी डिप्लोमा तक की शिक्षा भी उत्तीर्ण की. उन्होंने हिंदी,अंग्रेजी,मराठी में टाइपिंग की भी परीक्षाएं उत्तीर्ण की.
प्राथमिक शिक्षा पन्नालाल देवडिया से की. माध्यमिक शिक्षा आदर्श विद्या मंदिर,नागपुर से की.उच्च माध्यमिक शिक्षा उमियाशंकर नारायणजी विद्यालय से पूर्ण की। भारतीय यात्री केंद्र के सदस्य भी रहे.
प्रमुख लेख में नागपुर को मेट्रो शहर का दर्जा मिले, नागपुर को देश की वैकल्पिक राजधानी बनाये, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नागपुर का महत्त्व बढ़ा, संतरा नया शहर वही इंडो इज़राइल पैटर्न संतरा, यातायात, रेलवे, राष्ट्रीय राजमार्ग के विकासपरक समाचार,नागपुर के हवाईअड्डे को अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिले,श्रीगणेश टेकडी मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर, जाग्रृतेश्वर महादेव मंदिर, पातालेश्वर मंदिर, जीरोमाइल ,कलमना कृषि उपज बाजार की विस्तार की व्यापारिक ख़बरें,मारवाड़ी चौक से मोमिनपुरा तक द्विभाजक निर्माण, श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा की खबरें, सेंट्रल एवेन्यू सहित नागपुर में पत्थर की जमीन होने पर मेट्रो रेल का निर्माण, कोराडी महालक्ष्मी संस्थान आदि विशेष ख़बरें दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुकी है.
उनके अनेक समाचार ख़बरों में हमारा शहर, दैनिक दबंग स्वर,साप्ताहिक जीरोमाइल ,गौरव गरिमा सहित अनेक हिंदी समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुके है. नागपुर शहर के त्रिशताब्दी वर्ष निमित्त विशेष टेलीफिल्म बनाने के समाचार नागपुर के वरिष्ठ पत्रकार स्व. उमेश चौबे के साथ पत्रकारिता, न्यायालय, राष्ट्रीय नींबूवर्गीय संस्थान, राष्ट्रिय एग्मार्क कार्यालय,बालोद्यान, नागपुर में एल बी टी मुक्त करने के समाचार,सराफा की ख़बरें,रामटेक मंदिर की धार्मिक खबरें भी प्रमुखता से प्रकाशित हुई.
प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है. श्रीआनन्दमनोहर जोशी के लेख उनके छायाचित्र और नाम के साथ प्रकाशित हो चुके है. पत्रकारिता क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय और स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाने योग्य है.
हमारे नागपुर के हवाई क्षेत्र से आकाशमार्ग की विश्वस्तरीय हवाईजहाज,हवाईअड्डे को कार्गो हब बनाने के समाचार भी दैनिक समाचार पत्र में प्राथमिकता से प्रकाशित हो चुके है. उन्होंने अनेक बार नागपुर से सीधे विश्वस्तरीय उड़ानें शुरू करने की भारत सरकार, राष्ट्रपति से मांग की है.
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय देश,विदेश के पाठक वर्ग को दिया है. उनकी इस नियुक्ति पर देशवासियों ने उन्हें शुभकामनायें दी है. उन्होंने सभी शुभचिंतकों का आभार माना है.साथ ही सभी देशवासियों को त्योहारों पर शुभकामनायें दी है.