पूर्णब्रह्म अभियान अंतर्गत अनाज वितरण संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2023/11/blog-post_20.html
ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान का उपक्रम
नागपुर। ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान द्वारा केन्दीय मंत्री नितीन गडकरी तथा ज्येष्ठ नेता दत्ता मेघे के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे पूर्णब्रह्म अभियान अंतर्गत आज कान्होलीबारा रोड पर स्थित संजीवन वृध्दाश्रम में अन्नधान्य तथा अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. आश्रम की ओर से संजीवन के संचालक डॉ संजय उगेमुगे तथा केन्द्र प्रमुख डॉ. माधांता विश्वकर्मा ने यह सामुग्री स्वीकार की.
आज वितरित अनाज एवं खाद्य सामग्री में 6 बोरी अन्नधान्य का समावेश था. यह सामुग्री विश्वकर्मा नगर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सपना सागुलले तथा अतुल सागुलले के सौजन्य से पूर्णब्रह्म अभियान को प्राप्त हुई थी.
कार्यक्रम में ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के सचिव डॉ राजू मिश्रा के साथ समन्वय समिती सदस्य सुरेश कर्दले, दिलीप कातरकर, हेमंत अंबरकर, हिम्मत जोशी, सत्यनारायण राठी, डॉ. बिपीन तिवारी, डॉ दिपक शेंडेकर, डा मिलींद वाचनेकर, डॉ. राखी खेडिकर, वासुदेवसिंग निकुंभ, सुरेश तन्नीरवार, सपना सागुलले, अतुल सागुलले, डा आमले, सुरेश उरकुडे, अनिल पात्रीकर, विलास होटे आदी प्रमुखता से उपस्थित थे.