Loading...

स्थानीय, राज्य, राष्ट्रीय से अंतराष्ट्रीय स्तर तक नागपुर खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का महत्व बढ़ा : नितिन गडकरी


आठवें संस्करण के दो सत्रों में 900 कलाकार देंगे विलोभनीय प्रस्तुति


नागपुर। सुप्रसिद्ध खासदार सांस्कृतिक महोत्सव- 2023 ,24 नवंबर से 5 दिसंबर तक हनुमान नगर के क्रीड़ा चौक स्थित ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के मैदान में आयोजित किया गया है.इसके लिए एक पत्र परिषद् का आयोजन वर्धा रोड स्थित महामेट्रो के सभागृह में बुधवार दोपहर को आयोजित किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता अनिल सोले ने की.मंच पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,विधायक मोहन मते विधायक कृष्णा खोपड़े,दत्ता मेघे,जयप्रकाश गुप्ता,डॉ.विकास महात्मे,रामटेक के सांसद कृपाल तुमाने,नागपुर नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष संजय भेंडे,राजे मुधोजी भोंसले,सत्यनारायण नुवाल,संदीप गवई ,भोलानाथ सहारे,विलास डांगरे,अधि.सुलेखा कुंभारे सहित गणमान्य उपस्थित थे.

प्रारम्भ में रिमोट से खासदार महोत्सव का प्रारंभ किया गया.कार्यक्रम के उत्तरार्ध में राजेश बागड़ी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,भाजपा नेता दत्ता मेघे का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. अन्य नेताओं का भी स्वागत किया गया.अपने सम्बोधन में अध्यक्षीय भाषण में प्राध्यापक  और भाजपा नेता अनिल सोले ने सभी के सर्वांगीण विकास की बात कही.उन्होंने कहा कि 5 हजार स्क्वायर फुट के मंच पर दस हजार से ज्यादा कलाकार इस महोत्सव में दस दिवसीय आयोजन के दौरान हिस्सा लेंगे.इस महोत्सव में चार से पांच लाख नागरिक इसका लाभ दस दिवसीय उत्सव में लेंगे. उन्होंने बताया कि पिछले सात साल में करीब 110 कार्यक्रम हो चुके है.संगीतमय,जागरण के कार्यक्रम के साथ साथ 28 ढोल,ताशा पथक ने भाग लिया.

इस वर्ष नागपुर में दुर्गामहोत्सव,मेहंदीसपर्धा के दौरान 29500 महिलाओं ने मेहंदी रचाई.मनोरंजन के अलावा समाज  प्रबोधन के आयोजन भी हो रहे है अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पत्रकारों के सहयोग की प्रशंसा की. उन्होंने समस्त कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित पत्रकारों को पत्रपरिषद में दी.नितिन गडकरी ने कहा कि इस सांस्कृतिक महोत्सव में स्थानीय,राज्य,राष्ट्रीय के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों का योगदान रहेगा.जिसमें तरह तरह के देशभक्ति, धर्मार्थ, कला,संस्कृति,संगीत,नृत्य आदि के आयोजन होंगे.आयोजन के लिए ऑनलाइन पास की सुविधा उपलब्ध होगी.इसके लिए मोबाइल नंबर 9158880522 पर मिस्ड कॉल कर पास बुकिंग कर सकते है. 

बारह दिवसीय आयोजन का प्रारम्भ 24 नवम्बर को शाम  6.30 बजे बीपीएस स्वामीनारायण मंदिर के प्रेरक प्रवक्ता समाज सुधारकर डॉ पूज्य ज्ञानवत्सल स्वामी के करकमलों द्वारा किया जायेगा. इस प्रकार के आयोजन में अनेक जानेमाने अभिनेताओं,अभिनेत्रियों ने अब तक हिस्सा लिया है इस बार भी अनेक कलाकार, अभिनेताओं, अभिनेत्री हिसा लेंगे. उन्होंने नागपुर में दिव्यांग, नेत्ररोगियों के लिए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी.सिकलसेल,थेलेसेमिया और अन्य रोगों की पैथोलॉजी जांच उचित मूल्य में किये जाने की महत्वपूर्ण जानकारी भी दी.कार्यक्रम का संचालन बाल कुलकर्णी, आभार प्रदर्शन जयप्रकाश गुप्ता ने किया.इस कार्यक्रम में हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल के डायरेक्टर कमल अग्रवाल, उद्योगपति पुरूषोत्तम मालू,गिरधारी मंत्री,नागपुर नागरिक सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष रमेश मंत्री जयसिंहराव भोंसले सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
समाचार 3333043393591386811
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list