Loading...

ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा अनाथ बच्चों के साथ मनाई दिपावली

नागपुर। ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा व्यक्ति, व्यवसाय व कला और सेवा इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, प्रतिवर्षानुसार दिपावली के पावन पर्व के निमित्त जीवन आश्रय सेवा संस्था, नागपुर में क्लब के सदस्यों एवं पदाधिकारीयों ने बच्चों एवं बुजुर्गो के साथ दिपावली मनाई. 

इस अवसर पर प्रमुख रुप से क्लब उपाध्यक्ष महेश काळबांडे, क्लब सचिव जयेश वसानी, संयोजक चेतन जोशी, पूर्व अध्यक्ष नाना नाईक, आनंद बेटगीरी, सुनिल इंदाने, दिनेश मेहेर, राजन गुप्ता, कोषाध्यक्ष शब्बीर हुसेन, जीवन आश्रय संस्था के विकास शेंडे उपस्थित थे.

दिपावली के शुभ अवसर पर सभी पुर्व अध्यक्षों ने दिपावली की शुभकामनायें देते हुए कहा कि बच्चों एवं बुजुर्गों से मिलकर बहुत आनंद मिला. संस्थापक अध्यक्ष नाना नाईक ने दिपावली के पांच दिनों का महत्व बताकर क्लब द्वारा आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. 

संयोजक चेतन जोशी ने क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का परिचय कराया, जीवन आश्रय सेवा संस्था के विकास शेंडे ने संस्था को कुछ आवश्यकताओं के बारे मे जानकारी देते हुए सहयोग मांगा एवं क्लब द्वारा दी गई जीवनोपयोगी वस्तुएँ, अनाज, बर्तन, प्रेशर कुकर जैसी अनेक वस्तुएँ क्लब द्वारा संस्था को दिए जाने पर आभार व्यक्त किया, क्लब ने उनकी जरुरतों को पुरा करने का आश्वासन दिया.

ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब के सदस्यों, धनजीभाई पटेल, हितेंद्र संघवी, प्राची एवं विशाल पोपट ने स्व. हसमुख सागलानी व स्व. मुकेश पोपट के स्मृती में सहयोग दिया. क्लब के कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण जैन ने अपना जन्मदिन बच्चों के साथ केक काटकर मनाया.

इस अवसर पर क्लब के राज कोहळे, विनोद भागवत, दिपक चिमंत्रवार, मंगेश तोडकर, अनिल कोतपल्लीवार, संजय बोकाडे, उज्वला बेटगीरी उपस्थित थे. संयोजक चेतन जोशी तथा सचिव जयेश वसानी ने दिपावली की शुभकामना देते हुए आर्थिक सहयोग देनेवाले सभी दानदाताओं का और क्लब के सभी सदस्यों का इस अवसर पर आभार व्यक्त किया.
समाचार 8292532825281637563
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list