डॉ. उदय बोधनकर 'लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2023/11/blog-post_11.html
नागपुर। वैश्विक आयुर्वेद दिवस समारोह के अवसर पर डॉ. सुभाष वाघे स्वास्थ्य एवं मानवतावादी फाउंडेशन द्वारा डॉ. उदय गोविंदराव बोधनकर को समारोहपूर्वक सबसे प्रतिष्ठित जीवन गौरव सम्मान प्राप्त हुआ है।
डॉ. उदय बोधनकर ने चिकित्सा के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के असाधारण काम को पहचानने और सम्मानित करने में महान पहल और व्यक्तिगत प्रयासों के लिए डॉ. सुभाष वाघे के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता और व्यक्तिगत धन्यवाद दर्ज किया है।
उन्होंने यह पुरस्कार अपने परिवार के सदस्यों को उनके बिना शर्त समर्थन के लिए समर्पित किया है जो उनके करियर में ताकत का स्तंभ है। साथ ही यह पुरस्कार उनके माता-पिता के साथ उनके शिक्षकों और लिटिल एंजेल बच्चों को समर्पित है।
इस अवसर पर डॉ भरत सूर्यवंशी, डॉ संतोष चौहान, डॉ. वैशाली गनोरकर, डॉ प्रदीप गुप्ता, डॉ नितिन वारघने प्रमुखता से उपस्थित थे।