मधुमेह के लिए योग संपदा की जनजाग्रति
https://www.zeromilepress.com/2023/11/blog-post_10.html
नागपुर। योग संपदा जरीपटका योग वर्ग समूह के 25 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दयानंद पार्क जरीपटका में आयोजित डायबिटीज निवारण योग शिविर के प्रथम दिन 175 लोगों की फ्री शुगर टेस्ट की गई। जनजागरण के कार्यक्रम में मंच पर डॉ सुनील गुप्ता मधुमेह विशेषज्ञ, डॉ विन्की रुघवानी, अध्यक्ष, थैलीसेमिया सोसाइटी ऑफ इंडिया, भाजपा व्यापारी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा, ज्येष्ठ मित्र मंडल अध्यक्ष अर्जुनदास आहूजा, पी डी केवलरामानी, अध्यक्ष, संत चंडूराम साहब मुक्तिधाम, गुड्डू केवलरामानी, अध्यक्ष, सिंधु युवा फोर्स, ललित अंम्बवानी, डेवलपमेंट ऑफिसर भारतीय जीवन बीमा निगम, डॉ कविता गुप्ता, डाइटिशियन, सुरेश जगवानी चार्टर्ड अकाउंटेंट, मोहन मंजानी, अध्यक्ष, सिंधी सोशल फोरम, चंद्रकुमार नरवरिया, योग गुरु उपस्थित थे.
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वब्रह्मालिन योग गुरु जनार्दन स्वामी महाराज, वामनराव मोटघरे, स्व हरिभाऊ मेश्राम और स्व हरीराम अभीचनदानी के छायाचित्रों पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात पुष्प गुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना में चंद्र कुमार टेकचंदानी योग प्रशिक्षक ने मधुमेह में अच्छे लाभ लेने हेतु योगाभ्यास व प्राणायाम नियमित रूप से करने पर बल दिया।
मधुमेह पर विशेष व्याख्यान देते हुए डॉ सुनील गुप्ता ने डायबिटीज के ऊपर कई बारिक जानकारियों से उपस्थित जनसमुदाय को अवगत कराया. डायबिटीज कैसे होता है, क्यों होता है और हो जाए तो किस तरह से हम सावधानियां लेकर पूरा जीवन बड़ी स्वस्थता से गुजार सकते हैं। डायबिटीज टाइप 1 और टाइप 2 के बारे में भी विस्तृत जानकारियां दी। उपस्थित जनसमुदाय ने प्रश्नोत्तरी कर डॉ से सभी समाधान जनक उत्तर पाए।
डाइटिशियन डॉ कविता गुप्ता ने आहार से संबंधित सावधानियां सबको बताए जिससे डायबिटीज पर अच्छा नियंत्रण किया जा सकता है और डायबिटीज से बचा जा सकता है उन्होंने मोटापे को दूर कर अपने वजन को नियंत्रित करने पर विशेष बल दिया। आभार प्रदर्शन व कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ संजय थटेरे ने किया। कार्यक्रम में विशेष डायबिटीज केयर एंड रिसर्च सेंटर तथा ललित अंबवानी विकास अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम तथा सुरेश जगवानी एंड कंपनी ने किया.
कार्यक्रम के सफलतार्थ सर्वश्री नरेश पंजवानी राजू विधानी, सुरेश आहूजा, राजीव ज्ञानचंदानी, ताराचंद नानवानी, चंद्रलाल लालवानी, लखू आहूजा, विजय डाहत, राजेश खत्री, गोपाल केसवानी, जगदीश वंजानी, विष्णु मन्वाटकर ठकवानी, भगवान नागरानी सुनील रुघवानी, मुकेश साधवानी, नंदलाल जयसिंघानी ने अथक प्रयास किये।