Loading...

महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी का 27 जनवरी को नागपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम




उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में होंगा आयोजन


नागपुर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस के साथ महाराष्ट्र भाजपा व्यापारी आघाड़ी के अध्यक्ष विक्की भाई कुकरेजा के मार्गदर्शन में  महाराष्ट्र सिंधी साहित्य अकादमी के सदस्य और आई एस एस एस के फाउंडर इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रताप मोटवानी, राजेश बटवानी के साथ महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल के उपाध्यक्ष और आई एस एस एस के फाउंडर इंटरनेशनल चेयरमैन  डॉ विंकी रुघवानी,  समाजसेवी महेश साधवानी , डॉ हेमंत असरानी के साथ अकादमी की तरफ से सत्कार और दीपावली की बधाई  माननीय देवेंद्र जी फडणवीस को दी।


प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करने के बाद श्री देवेंद्रजी फडनवीस ने नागपुर में अकादमी के सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु शनिवार 27 जनवरी को सहमति प्रदान की, प्रताप मोटवानी ने देवेंद्रजी को बताया की अकादमी के पूरे महाराष्ट्र में बहुत कार्यक्रम हो रहे है अतः 94 लाख कम पड़ रहा उसे बढ़ा कर 5 करोड़ करे, इसका समर्थन विक्की भाई कुकरेजा ने भी किया। देवेंद्र जी ने कहा पहले 94 तो खर्च करे में जरूर फंड बढ़ाऊंगा। संभवत 27 जनवरी को कार्यक्रम में इसकी वे घोषणा करेंगे।


महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल के उपाध्यक्ष डा विंकी रुघवानी को भी थेलेसिमिया के कार्यक्रम हेतु जनवरी में सहमति प्रदान की। मोटवानी ने देवेंद्रजी से विश्व के सिंधी समाज की तरफ से मांग की कि सिंधी समाज को राजनीति में उचित स्थान दे और सिंधी समाज के युवा प्रभाव शाली नेता विक्की भाई कुकरेजा को आमदार बना कर पूरे सिंधी समाज को गौरवाविंत करे, देवेंद्रजी ने इसका समर्थन किया। देवेंद्रजी मिलने नागपुर के पुलिस कमिश्नर आए थे उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी और उनके द्वारा नागपुर में क्राइम पर अच्छा नियंत्रण करने पर प्रताप मोटवानी ने बधाई देकर अभिनंदन किया।
समाचार 7871914205787128984
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list