20 को लक्ष्मीनारायण मंदिर में पूजा अर्चना आरती और अन्नकूट महोत्सव तथा 56 भोग का दर्शन
https://www.zeromilepress.com/2023/11/20-56.html
नागपुर। लक्ष्मीबाई धर्मादाय ट्रस्ट द्वारा इतवारी अनाज बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में गुरुवार को छपनभोग और अन्नकुट महोत्सव सोमवार 20 नवंबर को होंगा दी होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसो. के अध्यक्ष और मंदिर के ट्रस्टी संतोषकुमार अग्रवाल और एसो. के सचिव प्रताप मोटवानी ने बताया की 20 नवम्बर। सोमवार को शाम 5.30 बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा आरती के बाद अन्नकूट प्रारंभ होंगा।
मंदिर के अध्यक्ष गजानन अग्रवाल, पवन पोद्दार, श्यामसुंदर अग्रवाल, मधुसूदन अग्रवाल, अजय अग्रवाल, शिव गुप्ता, ने बताया अन्नकूट महोत्सव में 56 भोग का दर्शन भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया की मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मंदिर के पुजारी महेश पाराशर और उनके अन्य सहयोगी पुजारियों द्वारा आरती पूजन किया जाएगा, तत्पश्चात अन्नकूट का आयोजन होंगा, इस अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।