अजीब दास्तां है ये.. कहाँ शुरू कहाँ खत्म
https://www.zeromilepress.com/2023/10/blog-post_96.html
नागपुर। सुप्रसिद्ध सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था ज्येष्ठ मित्र मंडल की ओर से जरीपटका स्थित मातेश्वरी भवन में 'उभरते सितारे' कराओके स्पेशल कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया. प्रस्तावना रखते हुए मंडल अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा ने सभी कलाकारों का परिचय कराते हुए आमंत्रित किया. संचालन मंडल की महिला प्रमुख डॉ. संगीता दलवानी व सी ए संदीप जोतवानी ने अपने अनूठे अंदाज में किया.
कलाकारों में सी ए महेश लालवानी, परसराम चेलानी, सुरेश आहुजा, संतोष केसवानी, कमलेश टहलियानी, चंदन वाधवानी, अर्जुनदास आहुजा, भावना लालवानी, रजनी शर्मा, विम्मी मेघराजानी, मीना उत्तमचंदानी, वैजयंती सचदेव, लक्ष्मी खिलनानी, नीतू केवलरामानी, रीटा कंधारी, कविता बेलानी,
रेशमा लालवानी ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन करते हुए 'अजीब दास्ताँ है ये, चाहे कोई मुझे जंगली कहे, ओ ठंडे ठंडे पानी से नहाना चाहिए, दिल तो पागल है, एक लड़की भीगी भागी सी, जाता कहाँ है दिवाने, मेरे पिया गये रंगून, चलो फिर एक बार फिर से अजनबी बन जाये, ये शाम मस्तानी, हँसता हुआ नुरानी चेहरा, दमा दम मस्त कलंदर' यादगार गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया. इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक संदीप जोतवानी व महेश लालवानी का शॉल व श्रीफल से सत्कार किया गया.
रंगारंग आयोजन को सफल बनाने में मनोहरलाल आहुजा, लक्ष्मण पेशवानी, रमेश आसनानी, सुखदेव भगचंदानी, श्याम जेसवानी ने अथक परिश्रम किया. आभार सहसचिव रमेश सचदेव ने व्यक्त किया. उक्त जानकारी एक पत्र विज्ञप्ति के माध्यम से सचिव लक्ष्मण पेशवानी ने किया.