अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने अंगदान की महत्ता का किया प्रदर्शन
https://www.zeromilepress.com/2023/10/blog-post_94.html
नागपुर। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन नागपुर द्वारा देहदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्थानीय संकट मोचन हनुमान मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर गरबा करने आए हुए लोगों को देहदान के बारे में जागरूक किया गया। पोस्टर्स के द्वारा अंगदान की महत्ता का प्रदर्शन किया गया।
प्रचार मंत्री कविता खेमका ने बताया कि हर साल हजारों लोग शरीर के अलग-अलग अंग के लिए प्रतीक्षा में मर जाते हैं। अगर इसके बारे में सामान्य जनमानस में जागरूकता आ गई तो कई लोगों की जान बच सकती है। इसके लिए एक छोटी सी पहल संस्था के द्वारा शुरू की गई है। जिसे आगे बढ़ने का काम अध्यक्ष सुषमा अग्रवाल और सचिव माया शर्मा बखूबी से कर रहे हैं। इस श्रृंखला में मंजू हूरकट, कुसुम, उषा अग्रवाल, उमा लोया, संध्या धूत साथ दिया है।