Loading...

डॉ. प्रदीप कुमार ने अपनी चमत्कारिक थेरेपी से विश्व के लाखों विवर्स को किया मंत्रमुग्ध : मोटवानी

मन को स्वामित्व बनाने की सीख देती है यह थेरेपी : डॉ. प्रदीप कुमार

परमानंद प्यासी और अनिल बुलचंदानी भी हुए बेहद प्रभावित

विजय लखानी, निकिता रामनानी और शिवानी मेवानी ने डॉ. प्रदीप कुमार की बेहद सराहना की

नागपुर। पूरे विश्व के सिंधी समाज की एकमात्र रजिस्टर्ड संगठन इंटरनेशनल सिंधी समाज संघठन का 26 वा लाइव शो रिकॉर्ड तोड बेहद सफल यादगार ऐतिहासिक हुआ। इंटरनेशनल फाउंडर अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि 26 वे फेस बुक यूट्यूब लाइव शो में नागपुर के प्रख्यात डॉक्टर प्रदीप कुमार माखीजनी ने लाइव शो में अपनी थेरेपी और लाइव ट्रीटमेंट कर सभी को प्रभावित और मंत्रमुग्ध कर दिया, बिना किसी दवाई से यह थेरेपी बड़े से बड़े असाध्य रोग ठीक कर देती है जो कि चमत्कार से कम नहीं है।

सर्वप्रथम शो की होस्ट कु निकिता रामनानी ने सभी विवर्स को अष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि नवरात्रि और दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत वाले पवित्र पर्व है, तत्पश्चात उन्होंने होस्ट परमानंद प्यासी ,अनिल बुलचंदानी, विजय लखानी, डॉ मोहन के सोनी को स्क्रीन पर आमंत्रित किया, फाउंडर अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने दौंड से बहिन शिवानी मेवानी को आमंत्रित कर बताया कि उन्होंने मुझे नागपुर में डॉ प्रदीप कुमार माखीजनी की जानकारी दी, उसके बाद डॉ प्रदीप कुमार की चमत्कारिक थेरेपी की जानकारी मिलते ही बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने डॉ को शो में आमंत्रण के लिए और आई एस एस एस में जुड़ने के लिएनिवेदन किया।

डॉ ने सिंधी समाज के लिए तुरंत उनके आग्रह को स्वीकार किया, जिसके फलस्वरूप आज डॉक्टर हमारे बीच है, परमानंद प्यासी ने भी बताया कि ऐसी थेरेपी के बारे में उन्होंने सुना है पर आज डॉ की इस थेरेपी को सुनने और देखने का अवसर मिलेगा, अनिल बुलचंदानी ने बताया कि जब वे संन्यासी थे लाखों भक्तों को सत्संग करवाते थे और भक्तों के दुखों का निवारण करने के लिए वे इसी थेरेपी का उपयोग कर उन्हे ठीक करते थे, उन्होंने डॉ प्रदीप कुमार की सराहना कर कहा कि इस चमत्कारिक थेरेपी का लाभ अब वे विश्व के सिंधी समाज को देकर एक सराहनीय सेवा करेंगे।

विजय लखानी ने भी कहा कि यह थेरेपी बेहद ही कारगर और दुखों और कष्टों को खत्म करने वाली है , शो के को स्पॉन्सर और आई एस एस एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपीचंद आसवानी ने भी कहा कि इस थेरेपी के सेशन सिंधी समाज के लिए आई एस एस एस उपलब्ध करवाएगा, पूरे देश विदेश के सिंधी समाज को इसका लाभ मिलना चाहिए, तत्पश्चात डॉ प्रदीप कुमार माखीजानी ने बताया कि मन को कंट्रोल कर हम सभी तकलीफों से दूर हो सकते है इस थेरेपी से हम मन को जिस अनुरूप बनाते है वह उसी के अनुसार कार्य करता है और उसी माध्यम से हम दिमाग को हैग कर मरीज का इलाज कर उन्हे ठीक करते है, मात्र एक मिनट में हम किसी को गहरी नींद और पुरानी सभी अप्रिय दर्दनाक घटनाओं को मरीज के दिमाग से इरेज कर सकते है।

डॉक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि इंटरनेट के माध्यम से वे पूरे विश्व में इस थेरेपी की ट्रेनिंग देते है , लाखों लोगों को वे ट्रेनिंग दे चुके है हजारों मरीजों को वो इस थेरेपी से ठीक कर चुके है आज वे सबेरे 8 से रात्रि 12 तक इसी थेरेपी के सेशन देकर बेहद व्यस्त रहते है महीनों तक उनके ट्रीटमेंट सेशन बुक रहते है, इसके बावजूद भी वह आई एस एस एस से जुड़ कर सिंधी समाज की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे, उन्होंने लाइव शो में बहिन शिवानी मेवानी पर निंद्रा और अन्य थेरेपी कर प्रत्यक्ष प्रमाण देकर आश्चर्य चकित कर दिया, उन्होंने दिमाग में जो केमिकल लोचा आता है उसके बारे में विस्तृत जानकारी देकर प्रभावित किया।

उन्होंने बताया पूरे विश्व में कहीं भी इंटरनेट वीडियो कॉल से वे सभी तकलीफों का ट्रीटमेंट कर निवारण कर सकते है कोई भी उनसे उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क या वाट्स एप मैसेज कर सकता है, बताया कि मन को कंट्रोल कर हम सभी तकलीफों से दूर हो सकते है इस थेरेपी से हम मन को जिस अनुरूप बनाते है वह उसी के अनुसार कार्य करता है और उसी माध्यम से हम दिमाग को हैग कर मरीज का इलाज कर उन्हे ठीक करते है, मात्र एक मिनट में हम किसी को गहरी नींद और पुरानी सभी अप्रिय दर्दनाक घटनाओं को मरीज के दिमाग से इरेज कर सकते है।

डॉक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि इंटरनेट के माध्यम से वे पूरे विश्व में इस थेरेपी की ट्रेनिंग देते है, लाखों लोगों को वे ट्रेनिंग दे चुके है हजारों मरीजों को वो इस थेरेपी से ठीक कर चुके है आज वे सबेरे 8 से रात्रि 12 तक इसी थेरेपी के सेशन देकर बेहद व्यस्त रहते है महीनों तक उनके ट्रीटमेंट सेशन बुक रहते है ,इसके बावजूद भी वह आई एस एस एस से जुड़ कर सिंधी समाज की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।

उन्होंने लाइव शो में बहिन शिवानी मेवानी पर निंद्रा और अन्य थेरेपी कर प्रत्यक्ष प्रमाण देकर आश्चर्य चकित कर दिया, उन्होंने दिमाग में जो केमिकल लोचा आता है उसके बारे में विस्तृत जानकारी देकर प्रभावित किया। उन्होंने बताया पूरे विश्व में कहीं भी इंटरनेट वीडियो कॉल से वे सभी तकलीफों का ट्रीटमेंट कर निवारण कर सकते है कोई भी उनसे उनके मोबाइल नंबर +918624901750 पर संपर्क या वाट्स एप मैसेज कर सकता है, अनिल बुलचंदानी ने उन्हें आजकल  जो बच्चों को मोबाइल की लत लग गई है इस थेरेपी से यह लत भी हटवाकर बच्चों की मेमोरी बढ़ाने के लिए आगामी लाइव शो हेतु आग्रह किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।

अंत में परमानंद प्यासी ने अरदास पल्लव गीत से सभी को भावुक कर दिया, सभी का आभार और टेक्निकल डायरेक्टर प्रदीप भाई जोधानी और शो के स्पॉन्सर जगदीश भाई मिहानी और गोपीचंद आसवानी का आभार फाउंडर अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने माना शो बेहद सफल ऐतिहासिक रहा लाखों विवर्स ने शो को देखा और बेहद सराहा।

समाचार 3628575506265424850
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list