खामला में आदिशक्ति सप्तश्रृंगी माता के होंगे दीदार
https://www.zeromilepress.com/2023/10/blog-post_85.html
नागपुर। सिंध माता मंडल, खामला की ओर से इस वर्ष माता भक्तों को नवरात्र महोत्सव के दौरान खामला वाली माता के मंदिर में नासिक वाणी के आदिशक्ति सप्तश्रृंगी माता मंदिर के यात्रा की सैर करायी जाएगी. सिंध माता मंडल के महासचिव व पूर्व पार्षद प्रकाश तोतवानी ने पत्र परिषद में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 27 वर्षों से मंडल की ओर से देश के धार्मिक स्थलों की न केवल भव्य झाँकी बनाई जाती है बल्कि धार्मिक स्थलों की हूबहू यात्रा का रूप देकर 'यात्रा' का आयोजन किया जाता रहा हैं.
इस वर्ष माता सप्तश्रृंगी के साथ पातालेश्वर भोले भंडारी, भगवान गणेश, महाराष्ट्र के प्रमुख माता मंदिरों में विराजमान माताओं के दर्शनों का लाभ भक्तों को प्राप्त होगा. यहां पहाड़ों पर चलते हुए बारिश का आनंद लेते हुए भक्तगण ममतामयी खामला वाली माताजी के दर्शन करेंगे. नवरात्र महोत्सव का उद्घाटन 15 अक्टूबर को शाम 7 : 30 बजे अनिल सोले करेंगे. विधायक प्रवीण दटके, संजय बोंडे, मोहन चौईथानी, ओमप्रकाश वरदानी की उपस्थिति रहेगी. अष्टमी के दिन महाराज पंडित विजय शर्मा के सानिध्य में होम हवन होगा.
उपरांत माता भक्तों लंगर प्रसाद वितरित किया जाएगा. महाआयोजन को सफल बनाने में महासचिव प्रकाश तोतवानी के मार्गदर्शन में मंडल अध्यक्ष नारायण भोजवानी, परमानंद शंभुवानी, दौलतराम चंदवानी, राजन रामचंदानी, नंदलाल चेतवानी, दिलीप चैनानी, जज हेमनानी, रमेश मंगलानी,
जज कोडवानी, राजेश पंजवानी, बाबला करमचंदानी, संतोष खत्री रवि नासिकवार, श्रद्धानंद वासवानी, हरीश आसुदानी, मनीष तोतवानी, आशीष वरदानी, श्रद्धानंद वासवानी, आशु नारायणी, दीपक गंगवानी, अनिल वाघ, दिलीप संतवानी, सुरेंद्र भेंडे, ईश्वर भोस्कर, अमित हरवानी, ज्योति शर्मा अहम भूमिका अदा कर रहे है.