Loading...

भारत में सभी को हिंदी सीखना अनिवार्य है : दयाशंकर तिवारी

नागपुर। दयानन्द आर्य कन्या महाविद्यालय में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख अतिथि वक्ता के रूप में पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी तथा घनश्यामदास कुकरेजा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रद्धा अनिलकुमार ने की। कार्यक्रम में प्राचार्य, महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाओं छात्राओं हिंदी प्रेमियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। अतिथि दयाशंकर तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा की हिंदी का प्रचार प्रसार होना अति आवश्यक है, यह हमारी संस्कृति का एक हिस्सा है, हिंदी भाषा को केवल
प्रचार प्रसार का माध्यम बनाकर उसकी उपयोगिता को बढ़ाना होगा। 

कार्यक्रम में उपस्थित श्री कुकरेजा ने कहा छात्राओं को आशीर्वचन दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षा डॉ श्रद्धा अनिलकुमार ने भी छात्राओं को हिंदी दिवस समारोह पर संबोधित किया और हिंदी दिवस की बधाई दी। 

इस उपलक्ष्य में निबंध लेखन, परियोजना कार्य तथा काव्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया । निबंध प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं में प्रथम पुरस्कार कुमारी शालिनी यादव बीकॉम द्वितीय, द्वितीय पुरस्कार विद्या गुप्ता बीए प्रथम, तृतीय पुरस्कार मीना साखरे बीकॉम द्वितीय और प्रोत्साहन पुरस्कार मोहिनी गुप्ता को दिया गया। 

परियोजना कार्य में प्रथम पुरस्कार शालिनी यादव द्वितीय पुरस्कार अलीशा शेख तृतीय पुरस्कार मीना साखरे तथा प्रोत्साहन सोनम झारिया को दिया गया। काव्य लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार खुशी तुरुकमाने, द्वितीय पुरस्कार निकिता पटवा, तृतीय पुरस्कार विद्या गुप्ता, प्रोत्साहन नीलिमा सावरकर को दिया गया। 

तथा कार्यक्रम में मंच पर काव्य वाचन स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार कुमारी खुशी तूरुकमाने, द्वितीय पुरस्कार विद्या गुप्ता, तृतीय पुरस्कार शिफा रेहान व कोमल चौहान और प्रोत्साहन पुरस्कार दिव्या पांडे को दिया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में एकांकी नाटक व नृत्य की प्रस्तुति भी गई। हिंदी विभाग की सभी प्राध्यापिकाएं डॉ युगेश्वरी डबली, डॉ ज्योति चेलानी प्रा मनीषा चौहान, प्रा श्रद्धा शर्मा, प्रा रचना बंसोड़ ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रयास किया। 

महाविद्यालय के सभी प्राध्यापिकाओं के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी खुशबू क्षीरसागर तथा बीकॉम सेकंड एयर की छात्रा कुमारी विभा झोड़ापे ने किया। कार्यक्रम की रूपरेखा व अतिथि परिचय डॉ युगेश्वरी डबली ने दिया तथा आभार प्रदर्शन कुमारी खुशी तुरुकमाने ने किया।
समाचार 2346957839082833105
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list