भगवान श्री अग्रसेन जन्मोत्सव में प्रतिभाओं का उत्तम प्रदर्शन
अग्रमहिलाओं ने अपनी प्रतिभाओं का उत्तम परिचय देते हुये सभी स्पर्धाओं में जमकर भाग लिया।
दि. 14 अक्टूबर 2023 को क्रिकेट स्पर्धा फॉईसर ट्रफ, मेहता पेट्रोल पंप के पास, भंडारा रोड, लकडगंज में आयोजित की गयी है। जिसमें उदघाटक के तौर पर सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री गोविंद बंसल, सुप्रसिद्ध उद्योगपति देवेन्द्र अग्रवाल व सुप्रसिद्ध उद्योगपति अर्चित अग्रवाल को आमंत्रित किया गया है। क्रिकेट के संयोजक रितेश अग्रवाल, संकेत बगड़िया प्रतिक अग्रवाल, अनुप जैन हितेश अग्रवाल, उसे अंतिम रूप देने में प्रयासरत है। उसी दिन शाम को राष्ट्रभाषा साई ऑडिटोरियम, वॉकहार्ट हास्पिटल शंकर नगर में अखिल भारतीय हास्य सम्मेलन आयोजित किया गया है।
जिसमें उदघाटक के तौर पर श्री निलेश आर.सी. अग्रवाल (प्लॉस्टो ग्रूप) व प्रमुख अतिथि के रूप में श्री. मनोजकुमारजी (चेअरमन-कम-मॅनेजिंग डायरेक्टर) वेकोलि, व श्री अरुणकुमारजी अग्रवाल (मुगलसरायवाले) आमंत्रित है। देश के सुप्रसिद्ध कवी सुनिल समैया (संचालक), दिनेश देसी घी (सुप्रसिद्ध हास्यकवी-लाफ्टर फेम), अपूर्वा चतुर्वेदी (गीत गणगौर), कुलदीप रंगीला (हास्य का विस्फोट), चेतन चर्चित (हास्य कवि टी.वी. कलाकार), संजय सिंग (बाबू) आमंत्रित किये गये है।
दिनांक 14-10-2023, शनिवार, को होनेवाली प्रतियोगितायें सुबह 8 बजे - क्रिकेट मॅच
सुबह 11.30 बजे - तत्कालीन भाषण
दोप. 12.00 बजे - शतरंज प्रतियोगिता, कॅरम प्रतियोगिता दोप. 12.30 बजे - फॅन्सी ड्रेस प्रतियोगीता दोप. 1.30 बजे - छाता पेन्टिंग, दोप. 2.30 बजे - गांव की गोरी शहर की छोरी (महिलाओं के लिये), दोप. 3.30 बजे - ठुमकत चलत रामचन्द्र बाजे, पैजनिया संग कौशल्या माता, दोप. 4.00 बजे - व्हॉलिबॉल, शाम 4.30 बजे - गणपतिजी का सिंहासन बनाओ
मंडल के अध्यक्ष-श्री शिवकिसनजी अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष जयंती महोत्सव बड़ी धुमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
मंडल के मंत्री-श्री रामानंद अग्रवाल व जयंती समारोह के स्वागत मंत्री आशिष अग्रवाल (कानोडिया) ने सभी अग्रबंधुओं से अनुरोध किया है कि जन्मोत्सव के सभी कार्यक्रमों में सहपरिवार उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायें। कोषाध्यक्ष अनंतकुमार अग्रवाल ने सभी से अनुरोध किया है कि महाराजा अग्रसेन का सिद्धांत घर-घर तक पहुँचाये।
जयंती महोत्सव की महिला संयोजिका श्रीमती प्रिती संघी व दिप्ती अग्रवाल ने सभी अग्रमहिलाओं से निवेदन किया है कि वे विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने हुनर का परिचय दें। युवा संयोजक अर्पित अग्रवाल ने सभी युवक युवतियों से भी जयंती समारोह से जुडने की अपील की है।
कार्यक्रम की सफलता हेतू सर्वश्री सुनील अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, पवन भालोटिया, लक्ष्मीकांत अग्रवाल,अभय अग्रवाल, गिरधारीलाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, बरिंदेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, गुलाब पचेरिवाला, कैलाश जोगनी, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, प्रह्लाद अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल,
शशांक अग्रवाल, गिरीश लीलाड़िया, कैलाश लीलाड़िया,शरद जाजोदिया, विजय अग्रवाल राजेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल,शकुंतला अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, हजारीलाल अग्रवाल सह संयोजिका कुसुम गुप्ता, शीतल गोयल, मेघना अग्रवाल, किरण अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल,
रेखा अग्रवाल, वंदना मुरारका, प्राणिका अग्रवाल, रिधिता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, कमला गोयल, रीना गर्ग, यमुना अग्रवाल, नेहा रुंगटा, सोनिया अग्रवाल, राखी अग्रवाल, निर्मला गोयनका, शीतल अग्रवाल, विनीता डालमिया, ज्योति अग्रवाल, नीमा केडिया, निर्मला अग्रवाल, सरिता गुप्ता, मधु अग्रवाल, ममता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल,
राज जैन, कृष्ण अग्रवाल, सुरेखा लीलाड़िया,अंजू अग्रवाल, उषा जैन, मालविका पचेरिवाला, मधु मित्तल, संध्या खेतान, पुष्पा पोद्दार, सुनीता महिपाल, कविता खेमका, भावना केजड़ीवाल, सुरुचि अग्रवाल, मीना अग्रवाल, मीना जाजोदिया, रजनी अग्रवाल, शीला अग्रवाल शिला कनोरिया, सुमन अग्रवाल, रमा खेमका, ममता लोहिया,
वर्षा अग्रवाल, मधु पाटोदिया, सुलेखा अग्रवाल, रेखा मेहड़िया, शोभा गुप्ता, ज्योति गोयल, राशल अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, चेतना अग्रवाल, सपना अग्रवाल , दीपशिखा अग्रवाल, मोना अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल,कोमल अग्रवाल, बबिता अग्रवाल सीमा अग्रवाल,निशा अग्रवाल, सरोज भरका, लक्ष्मी अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, आदि प्रयासरत है।