ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण
https://www.zeromilepress.com/2023/10/blog-post_72.html
नागपुर। ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान द्वारा चलाये जा रहे पूर्णब्रह्म अभियान अंतर्गत आज काटोल रोड स्थित बालसदन अनाथ आश्रम में अन्नधान्य, खाद्य सामग्री तथा शैक्षणिक साहित्य का वितरण किया गया.
केन्दीय मंत्री तथा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष नितीन गडकरी और कार्याध्यक्ष दत्ता मेघे के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे पूर्णब्रह्म अभियान के अंतर्गत हम लोकाश्रय से निराधार बुजुर्गों, विकलांग व्यक्ती तथा अनाथ बच्चों को खाद्य सामग्री तथा उनके जरूरत की चिजोंका वितरण करते आ रहें हैं ऐसी जानकारी, इस अवसर पर बोलते हुये ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के सचिव डॉ राजू मिश्रा ने दी.
समाज के जो सहृदय लोंग इस अभियान में मदत कर रहें हैं उनके प्रती आभार व्यक्त करते हुये डाॅ राजू मिश्रा ने पूर्णब्रह्म अभियान को सफल बनाने में लोंग यथा शक्ती मदत करें ऐसा आवाहन किया.
सामाजिक कार्यकर्ता पुर्णिमा वराडे ने इस अवसर पर बच्चों को शैक्षणिक सामुग्री प्रदान की.
आश्रम की ओर से व्यवस्थापक रत्नपाल गोडघाटे, अधिक्षक मुकेश कोल्हे ने सामुग्री स्वीकार की तथा प्रतिष्ठान का आभार व्यक्त किया.
कार्यक्रम में प्रतिष्ठान समन्वय समिती के सदस्य सत्यनारायण राठी, अंगदसिंग सोलंकी, वासुदेवसिंग निकुंभ, हिम्मत जोशी, डॉ मिलिंद वाचणेकर, डाॅ राखी खेडिकर, माधुरी पाखमोडे, कालिंदीनी ढुमणे, पुर्णिमा वराडे अविनाश झंझोटे, रोशन सहारे आदी शामील थे.