पंचमुखी हनुमान मंदिर से बागेश्वर धाम तक की साइकिल यात्रा का आरंभ
https://www.zeromilepress.com/2023/10/blog-post_70.html
नागपुर। सावनेर तहसील के बाभुलखेडा गांव में श्री संकटमोचन पंचमूखी हनुमान टेकडी बेलोरी में नागपुर से एक युवक जिसका नाम् वेंकटेश राव ने 530 किलोमीटर की साइकिल यात्रा बागेश्वर बालाजी धाम तक जाने का तय किया।
युवक ने पंचमुखी हनुमानजी का आशीर्वाद एवं सुबह की आरती कर मंदिर के ट्रस्टी दिलीप कुकडे एवं अशोक चौधरी ने उस युवक की सायकील यात्रा को भगवामय झंडी दिखाकर बागेश्वर धाम तक की शुभकामनाये दी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित मुरारी लाहोटी, सत्यंद्र गुप्ता, उमेश बडगे, प्रभाकर खडसे, चुडामन खडतकर, नारायण परते, अर्जुन खडसे आदी बड़ी संख्या ने मे मंदिर परिसर मे भक्त उपस्थित थे।