शक्ति की भक्ति की जगी अलख : मां के दरबार में हुई भजन संध्या
https://www.zeromilepress.com/2023/10/blog-post_59.html
नागपुर। मां जगदंबा की आराधना के पर्व नवरात्र उत्सव की तृतीया तिथि पर मां के दरबार में शक्ति की भक्ति की अलख जगी. मौका था श्री परशुराम सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में आयोजित ‘शक्ति की भक्ति’ भजन संध्या का. स्मॉल फैक्टरी एरिया, लकड़गंज स्थित राजस्थानी ब्रह्म समाज भवन में हुई इस भजन संध्या में समस्त राजस्थानी विप्र समाज के बुजुर्गों, माताओं, बहनों, भाइयों और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मां के दरबार में अपना माथा टेका. इस दौरान विदर्भ के सुप्रसिद्ध भजन गायक पं. उमेश शर्मा डब्बूजी और गायिका कु. नेतल शर्मा ने मां के चरणों में सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को भाव विभोर कर दिया. स्थानीय गायक पैलेस जोशी ने भी उनका साथ दिया.
इस अवसर पर अतिथि के रूप में आभा पांडे, जयप्रकाश गुप्ता, अतुल कोटेचा, दीपेन अग्रवाल, अखिलेश हलवे, महेश बंग, संजय पालीवाल, कन्हैया मंत्री, विनोद चतुर्वेदी, कमल नारायण सीठा, विश्वजीत भगत, सीए राजू शर्मा, सीए प्रियंका राजू शर्मा, पूनम तिवारी, अनिल शर्मा, मुकेश शर्मा, हेमंत शर्मा, गिरीश पुरोहित, आदि उपस्थित रहे. मंच की संयोजिका रितु आनंद शर्मा एवं अन्य महिला सहयोगियों ने अतिथियों का स्वागत किया. संचालन एड. गोपाल शर्मा ने किया.
आयोजन की सफलतार्थ श्री परशुराम सांस्कृतिक मंच की रमा शर्मा, वर्षा शर्मा, रेनू शर्मा, रिंकू शर्मा, शिल्पा भात्रा, नैना शर्मा, सुनीता शर्मा, संजना शर्मा, मीना पाखला, शालिनी पाखला, प्रिया पांखला, मंजू जोशी, कल्पना शर्मा प्रियंका तिवारी, शिवानी शर्मा, मोना पुरोहित, सुमन पुरोहित, प्रियंका शर्मा, मधु शर्मा, हर्षा शर्मा एवं समस्त महिलाओं ने अथक परिश्रम किया.