Loading...

राजस्थानी गरबा उत्सव में पहुंचे गडकरी

नागपुर। राजस्थानी ब्रम्ह समाज के भवन राजस्थानी ब्रम्ह समाज भवन स्मॉल फैक्ट्री एरिया में तृतीय दिवस में शहर के लोकप्रिय एवं भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्री नितिन की गडकरी पहुंचे, गडकरी के गरबा स्थल पर आते की नागरिक ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मंच पर नितिन गडकरी का स्वागत राजस्थानी ब्रम्ह समाज के अध्यक्ष विश्वजीत भगत भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष संजय पालीवाल, कोषध्यक्ष राकेश मिश्रा, सचिव भावेश जोशी ने राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा, शॉल, श्रीफल देकर किया।

पदाधिकारियों द्वारा नितिन गडकरी को राजस्थानी ब्रम्ह समाज के द्वारा लगातार हो रहे सामाजिक, शैक्षणिक व मेडिकल से संबंधित आयोजन की उन्हें जानकारी दी गई जिसे गडकरी ने समाज की जरूरत बताया, समाज में हो रहे आयोजनों की सराहना कर अपने वक्तत्व में कहा की राजस्थानी ब्रम्ह समाज द्वारा किए जा रहे आयोजनों का समाज ने उपयोग लेना चाहिए। 

अतिथि के रूप में पूर्व नागपुर के विधायक कृष्ण खोपडे, पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, पूर्व नगरसेवक चेतना टांक, पूर्व नगरसेवक हितेश जोशी, पूर्व नगरसेवक बाल्या बोरकर, पूर्व नगरसेवक आभा पांडे, जे. पी. शर्मा, महेश बंग, कैलाश पारीक, वसंत पालीवाल, श्रीकिशन पालीवाल, अमरजीत सिंह चावला, हेमंत द्विवेदी, कल्याण चौबे, श्रीमती आशा दयाशंकर तिवारी, गिरधर शर्मा, राजेश दुबे, विनोद पुरोहित आदि अतिथि उपस्थित थे, 

तृतीय दिवस के विजेता बेस्ट गरबा चाइल्ड बॉय धैर्य रायचुरा,चाइल्ड गर्ल मैत्री शर्मा, बेस्ट मेल गोपी रावल, बेस्ट फीमेल प्रज्ञा पुरोहित, बेस्ट कपल रेणु शैलेंद्र शर्मा, बेस्ट ड्रेस बॉय कियान, बेस्ट ड्रेस गर्ल जेनी, बेस्ट ड्रेस फीमेल राधा शर्मा, दिलदार परफॉर्मेंस ऑफ द डे का पुरस्कार रमेश शर्मा रहे सभी प्रतियोगियों की घोषणा जज शगुन इंदुलकर, साहिल शर्मा, मयूरी खंडेलवाल तथा सपना खक्खर ने किया आयोजन में रास रसियो ने खूब आनंद लिया, 

आयोजन के सह संयोजक विष्णु शर्मा ने उपस्थित सभी रास गरबा रसिया तथा समाज के गणमान्य से निवेदन किया है की 22 अक्टूबर को गरबे के अंतिम दिवस में सहपरिवार पधारे, आयोजन का सफल संचालन पैलेस जोशी द्वारा किया गया।
समाचार 8785848058567885094
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list