Loading...

श्री अग्रसेन भगवान का आज से चार दिवसिय जन्मोत्सव समारोह

नागपुर। परम् वंदनीय अग्रकुल प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेनजी का जन्मोत्सव का आयोजन 12 से 15 अक्टूबर तक आयोजित किया गया है। स्वागताध्यक्ष संदीप अग्रवाल के नेतृत्व में जयंती समिती पूरे जोरशोर से कार्य कर रही है। जन्मोत्सव की शुरूवात दि. 12 अक्टूबर 2023 को श्री अग्रसेन मंडल के अध्यक्ष श्री शिवकिसन अग्रवाल द्वारा गांधीबाग स्थित अग्रसेन चौक अग्रध्वजारोहन व प्रतिमा माल्यार्पण कर पर किया जायेंगा। 

तदपश्चात श्री अग्रसेन भवन रविनगर से अग्रसेन भवन गांधीबाग तक श्री अग्रसेन सदभावना शोभायात्रा (भारतीय अग्रवाल एकता क्लब द्वारा) आयोजन किया गया है। शोभायात्रा का मार्ग रामनगर गोकुलपेठ, अग्रसेन मार्ग व्हेरायटी चौक, सिताबर्डी लोहापूल, काटमार्केट, चिटणीसपार्क चौक, अग्रसेन भवन, गांधीबाग तक आकर्षक झांकियों के साथ आयोजित की गयी है। 

तद्पशाच्छात निराधार महिलाओं को स्वयं रोजगार हेतू निःशुल्क सिलाई मशीन वितरीत (सुरभी महिला मंडल द्वारा  की जायेगी। केअर हॉस्पिटल की ओर से हेल्थ चेकअप कॅम्प जिसमें कई प्रकार की ब्लड टेस्ट, मुफ्त की जायेगी। 

जिसमें तज्ञ डॉक्टर वैभव अग्रवाल, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. यश अग्रवाल, डॉ. सुरभी अग्रवाल, डॉ. मुक्ता अमित अग्रवाल, डॉ. अंकिता अग्रवाल, डॉ. श्रृती गोयल इत्यादी मरिजों को परामर्श देंगे।
12 अक्टूबर की शाम को कविवर् सुरेश भट्ट सभागृह, रेशमबाग में शाम 7 बजे समाज के वयोवृद्ध दंम्पत्ती का सत्कार समारोह रखा गया है। 

जिसमें श्री. राजकुमार जैन, श्रीमती शांतीदेवी जैन, श्री सुरेशचंद्र अग्रवाल, श्रीमती चंदादेवी अग्रवाल का चयन हुआ है। करोना काल में विशेष सेवाओं के लिये करोणा योद्धा अवार्ड से श्रीमती सुधा संतोषकुमार अग्रवाल को नवाजा गया है। उसी दिन अग्रप्रतिभा सन्मान भी आयोजित किया गया है। जिसमें वर्ष 2022-23 की विभिन्न शैक्षणिक परिक्षाओं एवं खेल-कुद स्पर्धाओं में अग्रणी अग्रवाल छात्र-छात्राओं का सन्मान किया जायेगा। 

तद्पश्चात कविवर्य सुरेश भट्ट सभागृह में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम 'सियावर रामचंद्र की जय' आयोजित किया गया है। जिसमें समाज की 80 से अधिक महिलाओं ने कठिण परिश्रम कर किरदार निभाया है। उस कार्यक्रम का उदघाटन श्री अमित गोविंदप्रसाद अग्रवाल, श्रीमती कविता संजय अग्रवाल, श्रीमती सिंपल अमर अग्रवाल उदघाटक के तौर पे आमंत्रित है। 

मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सुनिता राजेन्द्र जैन व पायल अनुप गोयल शिरकत करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम को मुलरूप प्रदान करने हेतू दिप्ती अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, मोना अग्रवाल, उषा जैन, सिमा अग्रवाल, दिपशिखा अग्रवाल, श्रृती अग्रवाल, श्री संजय पेंडसे व श्रीमती सारीका पेंडसे अथक प्रयास कर रहे है।

आज होने वाले कार्यक्रम श्री अग्रसेन भवन गांधीबाग व सुरेश भट्ट सभागृह
सुबह 8 बजे – अग्रध्वजारोहण एवं प्रतिमा माल्यार्पण
सुबह 9 बजे – श्री अग्रसेन सदभावना शोभायात्रा
सुबह 11 बजे – सिलाई मशीन वितरण
दोप. 12 बजे – दिखने में कुछ, खाने में कुछ
दोप. 12 बजे से – हेल्थ चेकअप कॅम्प
दोप. 1 बजे – केक लेटर सजाओ
दोप. 2 बजे – माता पिता बढ़ती महत्वाकांक्षायें
दोप. 3 बजे – ड्राय फ्रूट से बंदरवार बनाना
दोप. 4 बजे – अग्रसेनजी को सामाजिक विषय पर पत्र लिखो
शाम 7 बजे – समाज के वयोवृद्ध दंम्पत्ती का सत्कार
शाम 7.15 बजे – अग्रप्रतिभा सन्मान
शाम 7.30 बजे – भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम 

'सियावर रामचंद्रजी की जय' मंडल के अध्यक्ष - श्री शिवकिसनजी अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष जयंती महोत्सव बड़ी धुमधाम के साथ आयोजित किया गया है।  मंडल के मंत्री-श्री रामानंद अग्रवाल व जयंती समारोह के स्वागत मंत्री आशिष अग्रवाल (कानोडिया) ने सभी अग्रबंधुओं से अनुरोध किया है कि जन्मोत्सव के सभी कार्यक्रमों में सहपरिवार उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायें। कोषाध्यक्ष अनंतकुमार अग्रवाल ने सभी से अनुरोध किया है कि महाराजा अग्रसेन का सिद्धांत घर-घर तक पहुँचाये। 

जयंती महोत्सव की महिला संयोजिका श्रीमती प्रिती संघी व दिप्ती अग्रवाल ने सभी अग्रमहिलाओं से निवेदन किया है कि वे विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने हुनर का परिचय दें। युवा संयोजक अर्पित अग्रवाल ने सभी युवक युवतियों से भी जयंती समारोह से जुडने की अपील की है।

कार्यक्रम की सफलता हेतू  सर्वश्री सुनील अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल,पवन भालोटिया, लक्ष्मीकांत अग्रवाल, अभय अग्रवाल, गिरधारीलाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, बरिंदेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, गुलाब पचेरिवाला, कैलाश जोगनी, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, प्रह्लाद अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, 

शशांक अग्रवाल, गिरीश लीलाड़िया, कैलाश लीलाड़िया, शरद जाजोदिया, विजय अग्रवाल  राजेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल,शकुंतला अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, हजारीलाल अग्रवाल  सह संयोजिका कुसुम गुप्ता, शीतल गोयल, मेघना अग्रवाल, किरण अग्रवाल,सुनीता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, वंदना मुरारका, प्राणिका अग्रवाल, रिधिता अग्रवाल, 

सीमा अग्रवाल, कमला गोयल, रीना गर्ग, यमुना अग्रवाल, नेहा रुंगटा, सोनिया अग्रवाल, राखी अग्रवाल, निर्मला गोयनका, शीतल अग्रवाल, विनीता डालमिया, ज्योति अग्रवाल, नीमा केडिया, निर्मला अग्रवाल, सरिता गुप्ता, मधु अग्रवाल, ममता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, राज जैन, कृष्ण अग्रवाल, सुरेखा लीलाड़िया,अंजू अग्रवाल, उषा जैन, मालविका पचेरिवाला, मधु मित्तल, संध्या खेतान, पुष्पा पोद्दार, सुनीता महिपाल, कविता खेमका, भावना केजड़ीवाल, सुरुचि अग्रवाल, 

मीना अग्रवाल, मीना जाजोदिया, रजनी अग्रवाल, शीला अग्रवाल शिला कनोरिया, सुमन अग्रवाल, रमा खेमका, ममता लोहिया, वर्षा अग्रवाल, मधु पाटोदिया, सुलेखा अग्रवाल, रेखा मेहड़िया, शोभा गुप्ता, ज्योति गोयल, राशल अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, चेतना अग्रवाल, सपना अग्रवाल , दीपशिखा अग्रवाल, मोना अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल,कोमल अग्रवाल, बबिता अग्रवाल सीमा अग्रवाल,निशा अग्रवाल, सरोज भरका, लक्ष्मी अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, आदि प्रयासरत है।

समाचार 3579781052307817192
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list